Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश, जानिए कहां कैसा है मौसम

कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश, जानिए कहां कैसा है मौसम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 28 जनवरी 2024 (09:22 IST)
Weather Update 28 january : उत्तर भारत में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। पड़ाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य शीतलहर की चपेट में है। 
 
भारी बर्फबारी का अलर्ट : पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में रविवार से लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से इस मौसम की पहली भारी बर्फबारी होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के रविवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के मौसम पर असर पड़ सकता है और एक अन्य विक्षोभ के 31 जनवरी से इस क्षेत्र एवं उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है।
 
इन राज्यों में बारिश की संभावना : 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड में हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश या बर्फबारी और पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।
 
webdunia
राजस्थान में घना कोहरा : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और रविवार सुबह भी कई इलाकों में घने से अति घना कोहरा छाया रहा। राज्य के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, सिरोही और बांसवाड़ा में ठंड की वजह से लोग दुबके रहे।
 
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। कई जगह घने से अति घना कोहरा देखा गया तो पश्चिमी राजस्थान में कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति थी।

webdunia
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग इलाकों में सुबह और रात के दौरान घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। राजस्थान, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
 
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भगदड़, 1 की मौत, 17 घायल