नई दिल्ली। मौसम विभाग ने कहा कि देश के कई हिस्सों में इस सप्ताह हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर आंधी आने का भी अनुमान है।
विभाग ने कहा कि उत्तरी भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इन विक्षोभों के कारण पर्वतीय और मैदानी इलाकों में आंधी भी आ सकती है।
मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम भविष्यवाणी केन्द्र ने कहा कि अगले 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से में बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होगी। उत्तर भारत में रविवार को भी कई जगह बारिश हुई और तेज हवाओं के साथ आंधी चली। (भाषा)