Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Updates: ओडिशा समेत अनेक राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का खतरा

यूपी में बारिश से संबंधित घटनाओं में 9 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (08:55 IST)
Weather Updates: मानसून (monsoon) की सक्रियता के चलते देश के कई राज्य इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)देश के अनेक राज्यों में फिर तेज बारिश का अनुमान जताया है। इसी बीच बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र अब अवदाब (depression) में बदल गया है और ओडिशा में अगले 3 दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के उन 5 जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जहां पहले से ही कई हिस्सों में बारिश हो रही है।
 
इन राज्यों में बारिश का अनुमान : सोमवार के लिए गंजाम, कोरापुट, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़, बौध, सोनपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, संबलपुर, अंगुल और नयागढ़ जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया गया है। प्राधिकारियों ने गजपति, रायगड़ा, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' (अद्यतन जानकारी से अवगत रहें) जारी किया है।

ALSO READ: Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बना दबाव, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
 
चलेंगी तेज हवाएं : आईएमडी ने मंगलवार और बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। उसने कहा है कि अवदाब के प्रभाव के कारण बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक की तेज सतही हवाओं के साथ तूफानी मौसम है। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार रात से इसी क्षेत्र में हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है, जो 10 सितंबर की सुबह तक जारी रहेगी तथा उसके बाद गति धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
 
अनेक राज्यों में भारी बारिश का अनुमान : ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश समेत अनेक राज्यों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

ALSO READ: Weather Update : तेलंगाना में भारी बारिश से अब तक 29 लोगों की मौत, राज्य के 29 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित
 
हिमाचल में अनेक सड़कें बंद : हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 60 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने जानकारी दी कि मंडी में सबसे अधिक 31 सड़कें बंद हैं जबकि शिमला और मंडी में 13-13, कांगड़ा में 10, किन्नौर में 4, कुल्लू में 2 तथा ऊना, सिरमौर और लाहौल एवं स्पीति जिलों में 1-1 सड़क बंद है।
 
राजस्थान में 60 प्रतिशत अधिक बारिश : राजस्थान में इस मानसून में औसत से 60 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है और राज्य के किसी भी जिले में कम बारिश दर्ज नहीं की गई है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य के 50 में से 28 जिलों में 60 प्रतिशत या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से अधिक की श्रेणी में है।
 
यूपी में बारिश से संबंधित घटनाओं में 9 लोगों की मौत : उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई। राहत विभाग के अनुसार ललितपुर में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि बारिश से संबंधित घटनाओं में प्रतापगढ़, अलीगढ़ और सिद्धार्थ नगर जिलों में 2-2 लोगों की मौत हो गई। राहत विभाग के अनुसार 75 जिलों में से 6 में अधिक बारिश दर्ज की गई जिसमें मथुरा जिले में सबसे अधिक 31.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी पश्चिमी बंगाल तट के पास उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत स्तर से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है। इसके जल्द ही एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में दक्षिणी पश्चिमी बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ने की उम्मीद है।
 
मानसून की द्रोणिका बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंड्रा रोड, पारादीप से होते हुए उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र तक जा रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान है। मध्य राजस्थान पर एक और चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। मध्य राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर निचले स्तरों पर मध्य मध्यप्रदेश से होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका फैली हुई है।

ALSO READ: Weather Update : गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 1 सप्ताह में 49 की मौत, 37 हजार से ज्‍यादा लोगों को बचाया
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। दक्षिण तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 बार भारी बारिश हुई। नगालैंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और लद्दाख में हल्की बारिश हुई।
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज सोमवार, 9 सितंबर को ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
 
गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, अंतर कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु, असम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव की अधिसूचना जारी

Canada : ओवन के अंदर मृत मिली महिला, स्‍टोर में करती थी काम, जांच में जुटी पुलिस

આગળનો લેખ
Show comments