Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में अब कार्ड से मिलेगा पानी, वॉटर ATM से 1 दिन में ले सकेंगे 20 लीटर

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली , सोमवार, 24 जुलाई 2023 (22:32 IST)
Delhi News : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि झुग्गी बस्तियों और अन्य घनी आबादी वाले इलाकों में लोगों को 'रिवर्स ऑस्मोसिस' (RO) प्रक्रिया से शोधित पेयजल मुहैया करने के लिए पानी के 500 ATM लगाने की दिल्ली सरकार की योजना है।
 
मुख्यमंत्री ने मायापुरी की खजान बस्ती में एक आरओ संयंत्र का निरीक्षण किया और पानी के एक एटीएम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे चार एटीएम स्थापित किए जा चुके हैं और पहले चरण में कुल 500 एटीएम लगाने की योजना है।
 
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जल बोर्ड की ओर से आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान) कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके जरिए वह एटीएम से प्रतिदिन 20 लीटर पानी ले सकेगा। निर्धारित कोटे से अधिक पानी लेने पर 1.60 रुपए प्रति 20 लीटर की दर से शुल्क लिया जाएगा।
 
केजरीवाल ने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि अमीर लोगों के घरों में आरओ की सुविधा होती है, अब इस सुविधा के साथ दिल्ली की गरीब जनता को भी स्वच्छ जल मिल सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये एटीएम उन झुग्गी बस्तियों के पास लगाए जाएंगे, जहां पानी की पाइप लाइन नहीं है और टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है। केजरीवाल और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरओ संयंत्र से शोधित पानी भी पिया।
 
सरकारी बयान के अनुसार, खजान बस्ती संयंत्र में तीन हजार लीटर की दो टंकी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के हर घर में साफ पानी पहुंचाने के मिशन में हम पानी के एटीएम लगाने जैसा अनोखा प्रयोग कर रहे हैं। जहां भी टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है, वहां ये एटीएम लगाए जाएंगे।
 
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली जल बोर्ड शकूरबस्ती, कालकाजी और झड़ौदा में पानी के एटीएम स्थापित कर चुका है। परियोजना के तहत विभिन्न झुग्गी बस्तियों के पास 30 हजार लीटर क्षमता के 50 आरओ संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। भारद्वाज ने बताया कि खजान बस्ती के निवासियों को एटीएम से नि:शुल्क पानी के लिए करीब 2500 कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ओडिशा के 10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट