Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गुजरात में पानी ही पानी, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात (फोटो)

Webdunia
सोमवार, 6 जुलाई 2020 (20:07 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में भारी बारिश से चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। द्वारका के खंभालिया में रविवार को मात्र 2 घंटे में 12 इंच पानी बरस गया। इसी तरह राजकोट में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा।

गुजरात के ज्यादातर जिलों में जबरदस्त बारिश दौर जारी रहा। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र के साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

सावन के पहले सोमवार को गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी रहा। राहत तथा बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। बारिश की तीव्रता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तहसील में 434 मिमी बरसात दर्ज की गई।

इसी तरह सौराष्ट्र क्षेत्र के पोरबंदर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जिलों के साथ-साथ दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में भी दिनभर बारिश होती रही। गुजरात के मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 3 दिनों के दौरान सौराष्ट्र और उत्तर व दक्षिण गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है।

रविवार को बिजली गिरने से सुरेंद्रनगर जिले में एक किसान की मौत हो गई जबकि राजकोट के नजदीक खोखरदर नदी के बहाव में एक पिकअप वैन बह गई, इसमें तीन लोग सवार थे। इसके अलावा, कोडिनार में 8 इंच, सुतपाड़ा, विसावदर और मालियाहटिना में 4-4 इंच बारिश हुई, जबकि खंभात और गिर में 3 इंच बारिश हुई।

अमरेली के जाफराबाद में दो घंटे में सबसे अधिक दो इंच, जामनगर के कलावाद में दो इंच और कच्छ के भचाऊ में एक इंच से अधिक बारिश हुई। भावनगर शहर और जिले में धीमी बारिश भी हुई है। महुवा, तलजा, अलंग, घोघा सहित जिले के तालुका केंद्रों में सुबह से ही बूंदाबांदी दर्ज की गई। नवसारी में भी अच्छी बारिश के कारण जिले में पूर्णा, कावेरी और अंबिका नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

दूसरी ओर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अहमदाबाद केंद्र ने अगले तीन दिनों के दौरान सौराष्ट्र, उत्तर और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

जानकारी के मुताबिक गुजरात के खंभालिया में 19.1 इंच, कल्याणपुर 13.9 इंच, द्वारका 10.7 इंच, राणावाव 10.6 इंच, पोरबंदर 10.5 इंच, कुटियाना 8.2 इंच, विसावदर 7.9 इंच, मेंडार्दा 7.6 इंच, केशोद 7 इंच बारिश दर्ज की गई। इसी तरह अन्य इलाकों में भी अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

एक और प्रवासी श्रमिक को गोली मारी, प्रवासियों व कश्मीरी पंडितों में दहशत का माहौल

ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसा, कार नाले में गिरी, मां-बेटे सहित 5 की मौत

जम्मू कश्मीर में फिर मजदूर पर फायरिंग, क्यों निशाने पर हैं दूसरे राज्य के लोग?

मणिपुर में 11 साल की लड़की से छेड़छाड़ के बाद तनाव, तुइबोंग में कर्फ्यू के बीच हिंसा

भयावह हुआ दाना तूफान, एयरपोर्ट, स्कूल बंद, 190 ट्रेनें रद्द, 10 लाख लोगों को निकाला गया

આગળનો લેખ
Show comments