दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की बैठक को वर्चुअल तरीके से सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन संबोधन के समय ठीक सातवें मिनट पर पीएम का टेलीप्रॉम्प्टर ठप्प हो गया। टेक्निकल समस्या के कारण प्रधानमंत्री का भाषण बीच में रुक गया। कुछ समय तक प्रधानमंत्री कुछ भी नहीं बोल सके।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रधानमंत्री के भाषण में आई बाधा को दुनिया भर में हैरानी से देखा जा रहा है। वहीं अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इतना झूठ टेलीप्रॉम्प्टर भी नहीं झेल पाया।