Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विजय माल्या बोले, जब मोदी कह चुके हैं कि मेरी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की, तो फिर बयानबाजी क्यों?

विजय माल्या बोले, जब मोदी कह चुके हैं कि मेरी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की, तो फिर बयानबाजी क्यों?
नई दिल्ली , रविवार, 31 मार्च 2019 (10:02 IST)
नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्‍विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू को लेकर सरकार पर सिर्फ बयानबाजी करने के आरोप लगाए।
 
विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी सरकार ने 9 हजार करोड़ के लोन के बदले मेरी 14 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की। अगर लोन की रिकवरी हो चुकी है, तो फिर सरकार बयानबाजी क्यों कर रही है? 
 
माल्या ने आगे लिखा, 'मतलब साफ है कि मैंने जितना लोन लिया था उसकी रिकवरी हो चुकी है। रिकवरी होने के बावजूद बीजेपी के प्रवक्ता अपनी भाषण कला का परिचय देते रहते हैं। मुझे भगोड़ा बताया जाता है।'
 
एक अन्य ट्वीट में माल्या ने कहा, 'भारत में मेरी इमेज एक पोस्टर ब्वॉय की तरह बना दी गई है। मैं 1992 से इंग्लैंड का निवासी हूं। इस तथ्य को इनकार किया जा रहा है और मुझे भगोड़ा घोषित किया जा रहा है।'
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने के लिए भारतीय जांच एजेंसियां पूरी कोशिश कर रही है। बहुत हद तक इसमें सफलता भी मिली है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तेजी से बढ़ी अमित शाह की संपत्ति, 7 साल में हुई 3 गुना