Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सिलक्यारा टनल में फंसे 2 श्रमिकों से क्या बोले CM धामी?

pushkar dhami
, गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (15:11 IST)
Uttarkashi tunnel rescue : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे 2 श्रमिकों से बातचीत की। दोनों लोगों ने सभी श्रमिक भाइयों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की जानकारी दी।
 
बातचीत के बाद सोशल नेटवर्किंग सा‍इट एक्स पर अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी एवं सबा अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु तीव्र गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से भी अवगत कराया। 
 
उन्होंने कहा कि श्रमिक भाइयों को आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा निरंतर उनकी वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी लेने एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के बारे में भी अवगत कराया। बचाव कार्य सही दिशा में संचालित है और शीघ्र ही सभी श्रमिक भाई सुरक्षित बाहर आकर अपने परिजनों के साथ होंगे।
 
धामी ने मजदूरों से कहा कि वह लोग घबरायें नही, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें बहुत से लोग लगे हुए है, विदेश से भी जानकर बुलायें हुए है, बस 10 मीटर का रेस्क्यू ऑपरेशन रह गया है। बाहर सभी लोग आपकी सलामती और बाहर आने के लिए प्रार्थना कर रहें है।
 
उन्होंने मजदूरों को बताया कि लोहे की रॉड रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन गई थी, जिसके चलते बाधा आ गई थी, अब जल्दी सभी श्रमिक बाहर होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मजदूरों से पूछा खाना मिल रहा है, पानी की दिक्कत तो नही है।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री ने आज सुबह सिलक्यारा टनल पहुंचकर बौख नाग देवता से सभी श्रमिकों की कुशलता हेतु प्रार्थना की।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

J&K: उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जवानों की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया