Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Uttarakhand : युद्ध स्तर पर बचाव कार्य, 15 लोगों का रेस्क्यू, 171 लापता, 26 शव बरामद, 35 लोग टनल में अभी भी फंसे हुए

Uttarakhand : युद्ध स्तर पर बचाव कार्य, 15 लोगों का रेस्क्यू, 171 लापता, 26 शव बरामद, 35 लोग टनल में अभी भी फंसे हुए

निष्ठा पांडे

, सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (22:50 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में हुए ग्लेशियर टूटने के हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। 
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 8 फरवरी की रात 8 बजे तक हादसे में हताहत हुए लोगों में कुल 26 शव बरामद कर लिए गए हैं।
अभी करीब 171 लोग लापता हैं। वहीं 35 लोग टनल में फंसे हैं। जिन्हें तलाशने का अभियान जारी है। 7 फरवरी को कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रांतर्गत तपोवन/रैंणी में आई आपदा में पुलिस बल/एसडीआरएफ/फायर सर्विस/अर्द्धसैनिक बलों द्वारा आपदा राहत बचाव कार्य के दौरान अब तक कुल 15 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है। 
जनपद चमोली के भिन्न-भिन्न स्थानों (अलकनंदा नदी तटीय क्षेत्रों) पर सर्च ऑपेरशन कर रही टीमों द्वारा कुल 20 शवों एवं 5 मानव अंगों को क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया है।

सभी शवों को शिनाख्त हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर मोर्चरी में एवं जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग मोर्चरी में रखा गया है। तपोवन में बरामद 3 शवों की शिनाख्त हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

MSP पर PM के बयान पर बोले राकेश टिकैत- देश भरोसे से नहीं, कानून से चलता है