Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

उत्कल ट्रेन हादसे में हाथोहाथ दिया मुआवजा

Webdunia
रविवार, 20 अगस्त 2017 (21:26 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने रविवार को कहा कि उसने उत्कल एक्सप्रेस हादसे के प्रभावित यात्रियों और उसमें जान गंवा चुके यात्रियों के परिवारों के बीच अब तक कुल 25 लाख रुपए वितरित किए हैं। रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने यहां कहा कि शनिवार शाम उत्तरप्रदेश के खतौली में ट्रेन पटरी से उतर जाने के हादसे में 20 लोगों की जान चली गई और 92 लोग घायल हो गए।
 
उन्होंने कहा कि 40 फीसदी यात्री ई-टिकट योजना के तहत बीमित हैं। उसके अलावा रेलवे अनुग्रह राशि के तौर पर अपने मुआवजे का भी भुगतान करता है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने घोषणा की है कि इस हादसे में मरे लोगों के परिवारों को 3.5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मामूली रूप से जख्मियों को 25,000 रुपए दिए जाएंगे।
 
जमशेद ने कहा कि हमने अब तक 25 लाख रुपए का भुगतान किया है। उत्तर रेलवे ने पहले कहा था कि उत्कल एक्सप्रेस हादसे में 21 लोगों की जान चली गई और 97 अन्य घायल हुए।
 
प्रभु द्वारा 2016 में घोषित बीमा योजना के तहत यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक कराने के दौरान बीमा कवर का विकल्प प्रदान किया जाता है। यदि यात्री उस विकल्प को चुनता है तो उसके किराए में प्रीमियम, राशि जोड़ दी जाती है। इसके तहत यात्री की मृत्यु या पूर्ण अपंगता की स्थिति में 10 लाख रुपए, आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख रुपए और 2 लाख रुपए तक अस्पताल खर्च देने का प्रावधान है। यह योजना कंफर्म्ड और आरएसी टिकटार्थियों के लिए है। 5 साल तक उम्र के बच्चे और विदेशी नागरिक उसके अपवाद हैं। वैसे इसमें उपनगरीय ट्रेनें भी शामिल नहीं हैं।
 
रेलवे अधिनियम 1989 के तहत हादसों के शिकारों को मुआवजा भी देता है। मौत होने पर 4 लाख रुपए की व्यवस्था है। घायल होने की दशा में 32,000 रुपए से 4 लाख रुपए तक देने का प्रावधान है। वैसे उत्कल एक्प्रेस हादसे के सिलसिले में जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह राशि घटा दी गई है।
 
हताहतों की संख्या के बारे में जमशेद ने कहा कि हम विभिन्न अस्पतालों में यात्रियों से मिलने के बाद इस आंकड़े पर पहुंचे हैं। हमारा स्वास्थ्य महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) हमें घायलों एवं मृतकों की सूची देता है। 92 घायल हमारा अंतिम आंकड़ा है जिनमें 22 गंभीर रूप से घायल हैं। कई लोगों को मामूली जख्म हैं और 20 लोग मर गए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन हम आपको आश्वासन देते हैं कि हर यात्री को चाहे वह बिलकुल मामूली रूप से जख्मी क्यों न हो, को रेलवे से मेडिकल या अनुग्रह राशि के रूप में सहायता मिलेगी। जमशेद ने बताया कि अब तक 8 डिब्बे पटरी पर लाए जा चुके हैं और अन्य 5 रविवार रात तक पटरी पर ले आए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि रविवार रात 10 बजे तक उस लाइन पर यातायात बहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित यात्रियों को बसों और टैक्सियों से हरिद्वार भेजा गया है और उनके लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। (भाषा)

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

क्या जर्मन कारोबारों के लिए चीन की जगह ले सकता है भारत?

इजराइल का ईरान पर पलटवार, IDF की ईरानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

આગળનો લેખ
Show comments