Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Civil Services Exam : मणिपुर कैंडिडेट्स को मिला सेंटर बदलने का ऑप्शन, 16 जून को होगी परीक्षा

Civil Services Exam : मणिपुर कैंडिडेट्स को मिला सेंटर बदलने का ऑप्शन, 16 जून को होगी परीक्षा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (16:42 IST)
UPSC gave instructions for Civil Services Preliminary Examination : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए मणिपुर के इंफाल परीक्षा केंद्र को चुना है, वे अन्य स्थान चुन सकते हैं। यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए अधिकारियों का चयन करने हेतु प्रतिवर्ष तीन चरणों- (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा इस साल 16 जून को होगी।
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा इस साल 16 जून को होगी। यूपीएससी ने एक बयान में कहा कि उसने फैसला किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने इंफाल केंद्र का विकल्प चुना है, वे उक्त परीक्षा के 80 अधिसूचित केंद्रों में से कोई भी चुन सकते हैं। यूपीएससी की यह घोषणा जोमी स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से दायर एक याचिका पर इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद आई है।
 
संघ लोक सेवा आयोग ने कहा कि इंफाल चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए केंद्र बदलने का विकल्प यूपीएससी की वेबसाइट पर आठ अप्रैल से 19 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा उम्मीदवार आठ से 19 अप्रैल तक सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या ई-मेल के जरिए भी अपना अनुरोध भेज सकते हैं।
मणिपुर राज्य में पिछले साल तीन मई को शुरू हुए जातीय संघर्ष के बाद से कम से कम 219 लोग मारे गए हैं। मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ पर्वतीय जिलों में ‘जनजातीय एकजुटता मार्च’ के बाद राज्य में हिंसा भड़क गई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour नई दिल्ली

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत बना दुनिया का Cancer Capital, रिपोर्ट में सामने आए डराने वाले तथ्य