Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, मुंबई हवाई अड्डे से संदिग्ध आईएस आतंकी गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 5 नवंबर 2017 (14:16 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सदस्य होने के संदेह पर एक व्यक्ति को मुम्बई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।
 
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने बताया कि आजमगढ़ जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र स्थित झाउ मुहल्ले के रहने वाले अबू जैद नामक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी को शनिवार को एटीएस ने मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।
 
उन्होंने बताया कि जैद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। वह पिछले एक-डेढ़ साल से वर्क परमिट पर सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में था। उसके मुम्बई पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद ही सारी चीजें साफ होंगी।
 
कुमार ने बताया कि पिछले अप्रैल में एक आतंकी समूह पकड़ा गया था। जैद उसका प्रमुख ‘आइडियोलॉग’ (प्रणेता) था। पकड़े गए लोगों में उमर उर्फ नाजिम, गाजीबाबा उर्फ मुजम्मिल, मुफ्ती उर्फ फैजान तथा जखवान उर्फ एहतेशाम शामिल थे। वे लोग सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर युवाओं को आईएसआईएस तथा अन्य कट्टरपंथी संगठनों की विचारधारा से प्रेरित करने की मंशा रखते थे। इन लोगों के खिलाफ लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
 
उन्होंने बताया कि पकड़े गए उन संदिग्ध आतंकवादियों के मोबाइल फोन जांचने से पता लगा था कि जैद ने आईएसआईएस तथा अन्य कट्टरपंथी विचारधारा से सम्बन्धित और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़े संदेश भेजे थे। अभी विवेचना की जाएगी। अभी हमारे आकलन का आधार केवल व्हाट्सएप ग्रुप पर की गयी गतिविधियां हैं। रिमांड पर लेने के बाद उनकी तस्दीक की जाएगी।
 
कुमार ने बताया कि एटीएस अबू जैद को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है। यहां उसकी पेशी करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। वह किन-किन वारदात में लिप्त था और किन-किन लोगों को उसने कट्टरपंथी विचारों से ओत-प्रोत किया है, इसकी जानकारी पूछताछ में हासिल की जाएगी। (भाषा) 

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat : वाव सीट पर BJP और कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, उपचुनाव में इन चेहरों के बीच होगा मुकाबला

आप का दावा, माला पहनाने आए BJP कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल पर हमला

कुछ नहीं बचता है! दिल्ली में सैलून में राहुल गांधी ने दाढ़ी बनवाई, घर-परिवार की बात की

RPSC ने रद्द की प्रतियोगी परीक्षा 2022, जानिए क्‍यों उठाया य‍ह कदम

कनाडा ने भारत के प्रत्यर्पण संबंधी 26 में से सिर्फ 5 अनुरोधों को माना

આગળનો લેખ
Show comments