United Nations contract with Webdunia Hindi: हिन्दी ऑउटरीच के लिए संयुक्त राष्ट्र ने वेबदुनिया हिन्दी पर भरोसा किया है। इसके तहत वेबदुनिया के साथ यूएन ने विशेष अनुबंध किया है। अब वेबदुनिया यूनाटेड नेशन की वेबसाइट news.un.org से हिन्दी सामग्री के साथ ही फोटो और वीडियो का भी उपयोग कर सकती है।
हिन्दी दिवस के मौके पर हुए इस अनुबंध पर वेबदुनिया (इंडिक मीडिया प्रा.लि.) की ओर से संपादकीय प्रमुख संदीप सिंह सिसोदिया एवं यूनाइटेड नेशन की ओर से इयान फिलिप्स डायरेक्टर, न्यूज एंड मीडिया डिवीजन, डीजीसी ने हस्ताक्षर किए हैं। इससे हिन्दी के प्रचार-प्रचार को भी देश-विदेश में बढ़ावा मिलेगा।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा वेबदुनिया के साथ किए गए अनुबंधन के तहत वेबदुनिया उसकी हिन्दी सामग्री (कंटेंट, फोटो, वीडियो) का उपयोग कर सकेगी। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र इस अनुबंध के माध्यम से उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सार्वजनिक रूप से जागरूकता बढ़ाना चाहता है। यूएन के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रचार-प्रसार में वेबदुनिया अहम भूमिका निभा सकता है।
उल्लेखनीय है कि वेबदुनिया की लंबे समय से बीबीसी हिन्दी और जर्मनी के ब्रॉडकास्टर डॉयचेवेले के साथ भी कंटेंट अनुबंध है।