Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

केन्द्रीय मंत्री नकवी का इस्तीफा, बन सकते हैं उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

केन्द्रीय मंत्री नकवी का इस्तीफा, बन सकते हैं उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
, बुधवार, 6 जुलाई 2022 (17:08 IST)
नई दिल्ली। अल्पसंख्‍यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। 7 जुलाई को राज्यसभा में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। जदयू के राज्यसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का कार्यकाल भी गुरुवार को खत्म हो रहा है। 
 
कैबिनेट की बैठक के बाद नकवी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल की सराहना की। इस बीच, अटकलें हैं नकवी को एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। 
 
नकवी को भाजपा ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था। आरसीपी सिंह जनता दल यूनाईटेड के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे। उन्हें भी जदयू ने अगला कार्यकाल नहीं दिया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद नकवी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
 
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में क्या और किस मुद्दे पर बात हुई इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दौरान नकवी की भावी भूमिका को लेकर चर्चा हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में FIR, मां काली के सिगरेट पीते हुए दिखाने का किया था समर्थन