Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Kuwait building fire : कंपनी-भवन मालिकों का लालच लील गया 41 जिंदगियां, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत रवाना

Kuwait building fire :  कंपनी-भवन मालिकों का लालच लील गया 41 जिंदगियां, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत रवाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दुबई/नई दिल्ली , बुधवार, 12 जून 2024 (20:02 IST)
Kuwait building fire News in hindi :  दक्षिणी कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में भीषण आग लगने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई जिनमें अधिकतर भारतीय हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आग की घटना को "दुखद" बताया और कहा कि कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।

प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत रवाना हो गए हैं।  अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार सुबह कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ इलाके में 6 मंजिला इमारत की रसोई में लगी। बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से कहा कि कुवैत में इमारत में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या 49 हुई जिनमें ज्यादातार भारतीय शामिल हैं। 

जारी किए कंट्रोल रूम के नंबर : भारतीय श्रमिकों की मदद के लिए कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। इसके टेलीफोन +965-65505246 नंबर के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
 
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "कुवैत सिटी में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और वहां प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।"
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि खाड़ी देश में भारतीय दूतावास सभी संबंधित लोगों को "पूरी सहायता" प्रदान करेगा। अधिकारियों ने कहा कि आग की चपेट में आए ज्यादातर लोग भारतीय हैं और इनमें से ज्यादातर केरल से हैं। कुवैती मीडिया के अनुसार, अल-अहमदी गवर्नरेट के अधिकारियों को अल-मंगफ इमारत में आग लगने की सूचना सुबह 4.30 बजे मिली और ज्यादातर लोगों की मौत धुएं के कारण हुई।
webdunia
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, "कुवैत सिटी में आग की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। 40 से अधिक लोगों के मरने की खबर है और 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारे राजदूत शिविर में गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायल हुए लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वैका ने कई अस्पतालों का दौरा किया जहां घायलों को भर्ती कराया गया है।
 
कुवैती मीडिया ने कहा कि निर्माण कंपनी एनबीटीसी ने 195 से अधिक मजदूरों के रहने के लिए इमारत किराए पर ले रखी थी जिनमें से अधिकतर केरल, तमिलनाडु और उत्तरी राज्यों के भारतीय थे।
 
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘राजदूत आदर्श स्वैका ने अल-अदन अस्पताल का दौरा किया जहां आज की आग की घटना में घायल हुए 30 से अधिक भारतीय मजदूरों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कई मरीजों से मुलाकात की और उन्हें दूतावास से पूरी सहायता का आश्वासन दिया।'' इसने कहा, ''अस्पताल अधिकारियों ने लगभग सभी की हालत स्थिर बताई है।''
 
कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 21 को अल-अदन अस्पताल, छह को फरवानिया अस्पताल, एक को अल-अमीरी और 11 लोगों को मुबारक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि भारतीय दूतावास के अधिकारी उन अस्पतालों में जा रहे हैं जहां आग की चपेट में आए लोग भर्ती हैं। अधिकारियों में से एक ने कहा कि मृतकों और घायल लोगों की सही संख्या पूरा विवरण मिलने के बाद पता चलेगी। भारतीय राजदूत स्वैका ने घटनास्थल का भी दौरा किया।
भारतीय दूतावास ने कहा कि वह आवश्यक कार्रवाई के लिए कुवैती कानून प्रवर्तन अधिकारियों, अग्निशमन सेवा और स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है। कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल सबाह ने आग की घटना की जांच के आदेश दिए और अल-मंगफ इमारत के मालिक तथा चौकीदार को पकड़ने के निर्देश जारी किए।
कुवैत टाइम्स ने अल सबाह के हवाले से कहा, "आज जो हुआ वह कंपनी और भवन मालिकों के लालच का नतीजा है।" इस बीच, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भीषण आग की वजह से घायल हुए भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए तत्काल कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं। सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर कुवैत जा रहे हैं।
 
नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में घायल लोगों की सहायता की निगरानी करने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाने के वास्ते स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए तत्काल कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं।’’  
 
विजयन ने जयशंकर को लिखा पत्र : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर कुवैत में आग की लगने की घटना पर केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की। इस घटना में केरल के कई लोगों सहित 49 से अधिक लोगों की मौत हुई है। विजयन ने घटना को ''अत्यंत दुखद'' बताते हुए इस त्रासदी में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक संक्षिप्त संदेश में कहा कि घटना में 40 से अधिक लोगों के मरने की खबर है जिनमें से कई मलयाली (केरल निवासी) बताए जाते हैं।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Skoda Kushaq का सबसे किफायती Onyx AT वैरिएंट लॉन्च, 13.49 लाख की कीमत पर आए ये फीचर्स