Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आंसुओं में डूबी उज्मा ने बयां की दर्दनाक दास्तान...

Webdunia
गुरुवार, 25 मई 2017 (23:59 IST)
नई दिल्ली। उज्मा अहमद ने जब अपनी मां को गले लगाया तो उसकी आंखों से आंसू टपकने लगे और फिर उसने झुककर अपनी 3 वर्षीय बेटी को गोद में उठा लिया। दिल्ली निवासी उज्मा पाकिस्तान में खराब समय बिताने के बाद आज अपने घर लौटी और यहां मीडिया के साथ बातचीत के दौरान रह रह कर उसकी आंखों में आंसू आ जाते थे।
 
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा लौटने की अनुमति मिलने के बाद वह भारत लौट पाई। पाकिस्तान में उसका ताहिर अली नाम के व्यक्ति से जबरन निकाह करा दिया गया, जिसने उसके सभी कागजात ले लिए थे। उसने अपने आतंक की दास्तां साझा की कि पाकिस्तान में उसे ‘तालिबान की तरह के इलाके’ में रहने के लिए बाध्य किया जाता था जिसे उसने ‘मौत का कुआं’बताया।
 
विदेश मंत्रालय की तरफ से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रश्न नहीं पूछे गए। उसने बताया कि उसकी मुलाकात मलेशिया में अली से हुई थी और दोनों के बीच प्यार हो गया। वह मई की शुरुआत में उसके साथ पाकिस्तान चली गई।
 
उसने कहा, ‘मैं छुट्टियां बिताने पाकिस्तान गई। मेरी योजना दस या 12 मई को लौट आने की थी लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो ऐसा नहीं था। आप इसे अपहरण की स्थिति कह सकते हैं।’ उसने कहा, ‘जब हमने वाघा सीमा पार की तो कुछ भी अच्छा महसूस नहीं हो रहा था।’ उज्मा ने कहा कि अली ने उसे नींद की गोलियां दीं और ‘एक असामान्य गांव’ में ले गया, जिसे बुनेर बताया जाता था।
 
उज्मा ने कहा कि लगता था कि यह खबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले का सुदूर गांव था, जहां तीन मई को अली ने बंदूक की नोक पर उससे शादी की। उसने कहा, ‘भाषा पूरी तरह अलग थी और लोग भी असामान्य थे। मुझे वहां बंधक बनाकर रखा गया और पीटा गया।’
 
उज्मा ने कहा कि जिस घर में उसे रखा गया था वहां बड़ी बंदूकें थीं और अली अपने साथ पिस्तौल रखता था। उसे प्रतिदिन गोलियों की आवाज सुनाई पड़ती थी। मुझे लगता था कि मैं वहां अकेली नहीं थी। वहां दूसरी लड़कियां भी थीं शायद भारतीय नागरिक नहीं थीं और संभवत: फिलिपीन की थीं। कई लड़कियां उस स्थान को छोड़ने में सक्षम नहीं थीं।
 
संवाददाता सम्मेलन में अपनी कहानी सुनाते..सुनाते वह भावुक हो रही थी। उसने कहा कि वह ‘गोद ली हुई बच्ची’ थी लेकिन सरकार ने महसूस कराया कि वह ‘भारत की बेटी’ है।
 
उसने कहा, ‘मैं आज यहां केवल सुषमा मैडम के कारण हूं, जिन्होंने पूरे प्रकरण के दौरान नजर बनाए रखा। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ‘हिंदुस्तान की बेटी’ हूं, उनकी बेटी हूं और मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन शब्दों से मुझे ताकत मिली जब मैं पूरी तरह अंदर से टूट चुकी थी।’ यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह बुनेर से इस्लामाबाद कैसे पहुंची लेकिन वहां पहुंचते ही उसने भारतीय उच्चायोग में शरण ले ली, जिसने उसके मामले को आगे बढ़ाया, उसे कानूनी सहायता मुहैया कराई।
 
उज्मा ने कहा, ‘उन्होंने (सुषमा) मुझसे कहा कि मैं दो-तीन वर्षों तक उच्चायोग में ठहर सकती हूं लेकिन वह उसे उस व्यक्ति (ताहिर) के पास नहीं लौटने देंगी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि सरकार इतना कुछ मेरे लिए कर सकती है।’

सुषमा ने बताया कि उज्मा इतना निराश हो गई थी कि उसने उच्चायोग के अधिकारियों से कहा कि अगर उसे नहीं बचाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। (भाषा) 

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments