Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

EPFO पर मिली बड़ी सुविधा, खुद बना सकेंगे अपना UAN

EPFO पर मिली बड़ी सुविधा, खुद बना सकेंगे अपना UAN
, शनिवार, 2 नवंबर 2019 (08:19 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शुक्रवार को औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को अब सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) सृजित करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पेश की। इससे कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन तरीके से यूएएन प्राप्त कर सकेंगे।
 
अभी कर्मचारियों को यूएएन के लिए नियोक्ताओं के जरिए आवेदन करना होता है। अब ईपीएफओ की वेबसाइट से इसे खुद ही बनाया जा सकता है। इसके अलावा ईपीएफओ ने 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए पेंशन भुगतान आदेश जैसे पेंशन संबंधित अन्य दस्तावेज डिजिलॉकर में डाउनलोड करने की भी सुविधा शुरू की है।
 
श्रममंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के 67वें स्थापना दिवस पर यहां इन दोनों सुविधाओं की शुरुआत की। उन्होंने ई-निरीक्षण की भी शुरुआत की।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अयोध्या पर फैसले से पहले संघ और भाजपा की बैठक में बना खास प्लान