पीएम मोदी के प्रयासों से खुश हुआ UAE, जायेद मेडल से किया सम्मानित
, गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (13:37 IST)
अबु धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई आर्म्ड फोर्स के डेप्युटी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद ने ट्वीट करके बताया कि यूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को जायेद मेडल से सम्मानित किया है।
मोहम्मद बिना जायेद ने ट्विटर पर इस जानकारी को शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक व व्यापक रणनीतिक संबंध हैं, प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से इन संबंधों को बढ़ावा मिला है। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने उन्हें ज़ायेद मेडल प्रदान किया है।'
पीएम मोदी को इसी साल फरवरी में दक्षिण कोरिया के सियोल शांति पुरस्कार से भी नवाजा गया था। मोदी यह पुरस्कार पाने वाले 14वें व्यक्ति थे। इसके अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए मोदी को इसी साल संयुक्त राष्ट्र का चैम्पियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड दिया गया था।
આગળનો લેખ