नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लगता है भारत सरकार के साथ टकराव बढ़ाना चाहता है। पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखिया मोहन भागवत ट्विटर एकाउंट से भी 'ब्लू टिक' हटा दिया है।
भागवत के ट्विटर पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। ब्लू टिक हटाने से किसी भी व्यक्ति का ट्विटर अकाउंट अनवैरिफाइड हो जाता है। ट्विटर ने कई अन्य संघ नेताओं के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया था।
उल्लेखनीय है कि सरकार और ट्विटर के बीच सोशल मीडिया गाइडलाइंस को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। ट्विटर और ट्विटर इंडिया के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में हाल ही याचिका भी दायर की गई है। वकील अमित आचार्य द्वारा लगाई गई याचिका में कहा गया है कि ट्विटर और ट्विटर इंडिया भारत सरकार की ओर से बनाए गए आईटी रूल्स 2021 का उल्लंघन कर रहे हैं।
नए नियमों के मुताबिक यदि किसी भी यूजर को किसी भी तरह की कोई समस्या आती है या उसके खिलाफ कुछ डेफेमैटरी (defamatory) बात संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जा रही है तो उस यूजर की शिकायत का 15 दिन के भीतर समाधान कि या जाना जरूरी है।