Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चार राज्यों में कोहराम मचाने वाले 'चोटी चोर' का सच...

Webdunia
बुधवार, 2 अगस्त 2017 (14:30 IST)
राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में इन दिनों 'चोटी चोर' का आतंक छाया हुआ है। यह चोटी चोर रात के समय अपने घरों में सो रही महिलाओं की चोटी के बाल काट लेता है। इस तरह की अफवाहें इन चारों ही राज्यों के आपस में सटे हुए इलाकों में ज्यादा सामने आ रही हैं। हालांकि इस तरह की अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं, इसकी कोई खास वजह सामने नहीं आई है। 
 
एक जानकारी के मुताबिक हरियाणा में चोटी काटने के 17 मामले सामने आए हैं, जबकि हरियाणा से ही लगे उत्तरप्रदेश के मथुरा में इस तरह के छह मामले सामने आए हैं। राजस्थान में भी कुछ महिलाओं ने रात में सोते समय चोटी काटने की शिकायत की है। इस तरह की अफवाहों और दहशत के चलते महिलाएं रात में सो नहीं पा रही हैं। कई जगह तो महिला एवं पुरुष डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। 

शक में बुजुर्ग महिला को मार डाला : चोटी काटने की घटनाओं के बीच आगरा से एक खौफनाक खबर सामने आई। आगरा में लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को चोटी काटने वाली समझकर पीट-पीट कर मार डाला। घटना के बाद बुर्जुग महिला के परिवार ने शव को थाने पर रखकर हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। 
 
अंधविश्वास को बढ़ावा : चोटी काटने की अफवाहों के बीच अंधविश्वास को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस तरह अफवाहों और दावों के बीच लोग इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए विचित्र सलाहें भी दे रहे हैं। दिल्ली के कुछ गांवों में लोग इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए घरों में नींबू और नीम की पत्तियां टांग रहे हैं। तो राजस्थान के कुछ इलाकों में महिलाएं एक दूसरे को सलाह दे रही हैं चोटी चोर से बचने के लिए महिलाएं लाल चूड़ियां पहनें और घरों के बाहर हाथ से मेहंदी के छापे लगाएं।
 
क्या है सच्चाई : पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो इस तरह के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। यह सब अफवाहों से ज्यादा कुछ भी नहीं है। सीकर जिले के होमगार्ड नरपतसिंह झाला ने बताया कि इन दावों में कोई दम नहीं है। जांच के दौरान कुछ स्थानों पर तो महिलाओं द्वारा स्वयं चोटी काटने की बात सामने आई है। जब इन महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि घरवाले हमें बाहर नहीं जाने देते इसलिए हमने ही कैंची से बाल काट दिए और अफवाह फैला दी। कुछेक मामलों में पुलिस ने कैंचियां भी बरामद की हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 भी एक अफवाह तेजी से फैली थी। इसमें दिल्ली इलाके में मंकीमैन, यूपी के कुछ हिस्सों में मुंहनोचवा और मध्यप्रदेश के क्षेत्र विशेष में मावला ने भी जमकर आतंक मचाया था। इस दौरान कहा गया था कि मंकीमैन रात का अंधेरे में आता है और मुंह नोच लेता है। हालांकि बाद यह भी अफवाह ही साबित हुआ था। 

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments