Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राजौरी में जवानों पर हुआ था आतंकियों का ट्रिपल अटैक

स्टील बुलेट, स्नाइपर राइफलें और राकेट लांचर के साथ रिमोट कंट्रोल IED

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 7 मई 2023 (11:50 IST)
Rajori Terrorist attack : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir news) में राजौरी के कंडी क्षेत्र में 5 जवानों की शहादत पर हालांकि सेना अभी भी यही कह रही है कि आतंकियों ने भयानक विस्फोटक का इस्तेमाल किया था। पर मिलने वाले साक्ष्य और प्राथमिक जांच इस ओर इशारा कर रही है कि आतंकियों ने इस हमले में भाटा धुरियां हमले की ही तरह स्टील बुलेट, स्नाइपर राइफलों और राकेट लांचर का इस्तेमाल किया था। बस इस हमले में आईईडी को भी जोड़ लिया गया था।
 
2 दिन पहले राजौरी के कंडी इलाके के केसर क्षेत्र में हुए इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए था। सेना का कहना था कि 2 जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और 3 ने बाद में दम तोड़ दिया था। सूत्रों के बकौल, जिन तीन जवानों ने बाद में दम तोड़ा था उनके सिर में गोलियां लगी थीं।
 
बताया जाता है कि आतंकियों ने स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल करते हुए स्टील की गोलियां दागी थी जो उनकी बुलेफू प्रूफ टोपियों को भी भेद गई थीं। जिस स्थान पर हमला हुआ उसके प्रति फिलहाल विस्फोटक को लेकर अलग अलग जानकारियां हैं।
 
सेना प्रवक्ता आतंकियों द्वारा आईईडी के इस्तेमाल किए जाने की बात कहते थे पर एक जानकारी यह भी कहती थी कि आतंकियों ने पहले राकेट लांचर का इस्तेमाल करते हुए स्नाइपर से गोलियां भी दागी थीं। इस कारण सेना के जवान संभल नहीं पाए और पीछे हटने के प्रयास में उनके पांव तले दबाई गई आईईडी को आतंकियों ने रिमोट से उड़ा दिया था।
 
इसी तरह का हमला पिछले महीने 20 अप्रैल को पुंछ के भाटा धुरियां में हुआ था। उसमें भी आतंकियों ने अमेरीकी हथियारों और राकेट लांचर का इस्तेमाल किया था। इसकी पुष्टि आतंकियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांझा करते हुए की थी। पीएएफएफ के आंतकियों का कहना था कि उसने इस हमले को अंजाम दिया था पर ताजा हमले के प्रति किसी भी आतंकी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
 
अगर रक्षा सूत्रों पर विश्वास करें तो दोनों ही हमलों में एक जैसी रणनीति अपनाई गई थी। उनका कहना था कि यह रणनीति अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकी अपनाते रहे हैं। जिस कारण यह आशंका पैदा हो रही है कि क्या राजौरी व पुंछ में तालिबानी और अफगानी नागरिक एक्टिव हैं जो पिछले 30 महीनों से ऐसे हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

हालांकि राजौरी के जंगलों में जिस मारे गए आतंकी का शव मिला है उससे कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे इस आशंका की पुष्टि हो सके। पर चिंता का विषय यही है कि 10 से 12 आतंकियों का यह गुट राजौरी व पुंछ में पिछले अढ़ाई सालों से खतरा बना हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

cyclone dana : पश्चिम बंगाल-ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवात 'दाना', 5 राज्यों में NDRF की 56 टीम तैनात, 150 ट्रेनें रद्द

Jharkhand Election : झारखंड मुक्ति मोर्चा की दूसरी सूची जारी, रांची से चुनाव लड़ेंगी महुआ माजी

सार्वजनिक बयान देकर नियमों का किया उल्लंघन, विपक्ष ने जगदंबिका पाल पर लगाया आरोप

આગળનો લેખ
Show comments