Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

उत्तरप्रदेश में फिर बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी राज्य रानी एक्सप्रेस

उत्तरप्रदेश में फिर बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी राज्य रानी एक्सप्रेस
रामपुर , शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (09:18 IST)
रामपुर। उत्तरप्रदेश के रामपुर में शनिवार सुबह राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। 
 
मूंढापांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुए इस हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग घबराहट में ट्रेन से उतर गए। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहा हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के आदेश दिए हैं। त्वरित राहत एवं बचाव अभियान सुनिश्चित करने के लिए।' उन्होंने कहा कि घटना में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसा मूंढापांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में दो यात्री घायल हुए हैं लेकिन किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने मौके पर पहुंच बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया। चिकित्सक दल भी मौके पर पहुंच चुका है। घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

हालांकि पुलिस ने बताया कि मेरठ-लखनउ राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोसी पुल के पास पटरी से उतर गए। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में लगातार ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाएं हो रही है। रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जाधव मामले में खतरनाक खेल खेल रहा है पाकिस्तान :पर्रिकर