Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सस्ता हुआ टमाटर, यहां 40 रुपए किलो हुए दाम

tomato
, शनिवार, 19 अगस्त 2023 (10:08 IST)
Tomato Price : देश में एक बार फिर टमाटर के दाम तेजी से कम होते दिखाई दे रहे हैं। खुदरा बाजार में इसके दाम 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर ने एनसीसीएफ (NCCF) और नेफेड (NAFED) को 40 रुपए प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है।
 
टमाटर की सप्लाई में सुधार, थोक और रिटेल बाजार में कीमतों में गिरावट के बाद खाद्य उपभोक्ता मामलों ने मंत्रालय ने एनसीसीएफ और नेफेड को 40 रुपए प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है।
 
नेपाल से आयात के बाद एनसीसीएफ और नेफेड 50 रुपए किलो की दर से टमाटर बेंच रहा था। मात्र 5 दिन बाद ही इसे दाम 10 रुपए किलो कम कर दिए गए हैं।
 
दिल्ली एनसीआर के साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में सस्ते दामों में टमाटर बेचा जा रहा है।  
 
उल्लेखनीय है कि बारिश के चलते फसल को हुए नुकसान और सप्लाई में दिक्कतों के चलते देश के कई राज्यों में टमाटर का भाव बढ़कर 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था। एनसीसीएफ और नेफेड ने 90 रुपए किलो में टमाटर बेचना शुरू किया था। धीरे धीरे इसके दाम घटकर 40 रुपए तक पहुंच गए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नवजात बच्चों की कातिल निकली नर्स, ले ली 7 दुधमुंहों की जान