नई दिल्ली। भारत की जेल सुधारक वर्तिका नंदा और दिल्ली जेलों की पुर्व डीजी विमला मेहरा ने तिहाड़ में बंद महिला कैदियों को रचनात्मक रचनात्मक मंच प्रदान करने के लिए 'तिनका तिनका तिहाड़' नामक पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक के मराठी संस्करण का विमोचन पुणे की यरवदा जेल में महाराष्ट्र के एडीजी (जेल) भूषण कुमार उपाध्याय करेंगे।
तिहाड़ की महिला कैदियों की कविताओं का संकलन अब महाराष्ट्र में भी पहुंच रहा है। इस संकलन को हिंदी से मराठी में मंजरी अनूदित धामणकर ने किया है।
विदित हो कि 'तिनका तिनका तिहाड़' को वर्ष 2013 में तत्कालीन गृहमंत्री ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जारी किया था। इस पुस्तक में चार महिला कैदियों की कविताओं को शामिल किया गया है और इसका तमिल और मराठी अनुवाद प्रकाशित हो चुका है।
वर्तिका नंदा एक जेल सुधारक और मीडिया शिक्षक हैं। उन्होंने जेल में बंद कैदियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए तिनका-तिनका की स्थापना की है।