Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

स्कूलों में बम की धमकी, दिल्ली पुलिस ने की अपील

WhatsAPP पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेजों से रहे सावधान

delhi police

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 2 मई 2024 (11:15 IST)
bomb threat in schools : स्कूलों में बम होने के बारे में कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में किए जा रहे झूठे दावों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि इन संदेशों में कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे व्हाट्सएप ग्रुप पर सामने आए उन ऑडियो संदेशों पर विश्वास न करें जिनमें दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम होने के झूठे दावे किए गए हैं। ALSO READ: दिल्ली पुलिस ने सख्त की सुरक्षा, लगाया ईमेल के स्रोत का पता
 
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि व्हाट्सएप और अन्य चैट ग्रुप पर कुछ ऑडियो संदेश भेजे जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं हैं।
 
बयान में कहा गया कि ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया अन्य लोगों को भी बताएं कि ये संदेश झूठे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि उनके परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं। इससे बड़े स्तर पर अफरा-तफरी मच गई और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े। अधिकारियों की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया। ALSO READ: Bihar Raj Bhavan : बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
 
आतंकी पहलू की जांच : दिल्ली पुलिस की आतंकवाद-रोधी इकाई विशेष प्रकोष्ठ ने कहा कि ईमेल आईडी का डोमेन रूस में है और संदेह है कि इसे डार्क वेब की मदद से बनाया गया, जो एक एन्क्रिप्टेड (कूट) ऑनलाइन सामग्री है जो व्यक्तियों को दूसरों से अपनी पहचान और स्थान छिपाने की अनुमति देती है। मामले की जांच एनआईए को भी सौंपी जा सकती है क्योंकि एक आतंकवादी समूह की भूमिका संदेह के घेरे में है और साजिश के पहलू से पूरे भारत में जांच हो सकती है।
 
धमकी भरे ईमेल में क्या था : पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिस ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई है उसका नाम ‘सावरिम’ है जो एक अरबी शब्द है जिसका उपयोग आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा पिछले कई वर्षों में अपने प्रचार वीडियो में बड़े पैमाने पर किया गया है।
 
स्कूलों को भेजे गए एक जैसे ई-मेल में कहा गया है कि जहां भी मिले उन्हें मार डालो और उन जगहों से बाहर निकालो जहां से उन्होंने तुम्हें निकाला है। स्कूल में कई विस्फोटक उपकरण हैं। ईमेल में पवित्र कुरान की आयतें भी थीं। (इनपुट : भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कौन हैं श्याम रंगीला, जो वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव