Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

1 दिसंबर 2019 से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Webdunia
शनिवार, 30 नवंबर 2019 (17:06 IST)
साल 2019 का आखिरी महीना दिसंबर। इस महीने में कई नियम बदलने जा रहे हैं। ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। जानते हैं 1 दिसंबर से कौनसे नियमों में हो रहा है बदलाव। 
 
1. घट सकते हैं एलपीजी के दाम : 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो जाएगा। इससे पहले लगातार बीते तीन महीने से रसोई गैस सिलेंडरके दाम में बढ़ोतरी की गई है। बताया जा रहा है कि इस बार नए साल के पहले ग्राहकों को राहत देते हुए दिसंबर में रसोई गैस के दाम घट सकते हैं। 
 
2. महंगी हो सकती हैं कॉल दरें : 1 दिसंबर 2019 से आपका कॉल करने के साथ-साथ इंटरनेट का प्रयोग करना आपके जेब पर भारी पड़ने वाला है। टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के टैरिफ प्लान 1 दिसंबर से महंगे हो सकते हैं।
 
हालांकि यह बढ़ोतरी कितनी होगी, इसका खुलासा कंपनियों ने नहीं किया है। 14 साल पुराने एडजेस्टेड ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों पर देनदारी का दबाव बढ़ गया है, इसीलिए कंपनियों का कहना है कि नुकसान और उद्योग को व्यवहारिक बनाए रखने के लिए दरें बढ़ाना आवश्यक हो गया है।
 
3. 7 दिन और 24 घंटे मिलेगी
की सुविधा : डिजिटल भुगतान करने वालों के लिए खुशखबरी है। ऑनलाइन ट्रंजेक्शन करने वाले ग्राहक अब 1 दिसंबर 2019 से बैंक ग्राहक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सुविधा का लाभ सातों दिन और 24 घंटे उठा सकेंगे। अभी सभी कार्यदिवस पर सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही एनईएफटी हो सकती है। साथ ही जनवरी से इस पर कोई शुल्क भी नहीं लगेगा। माना जा रहा है कि इससे देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।
 
4. 15 प्रतिशत तक हो सकती हैं महंगी बीमा पॉलिसी : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) 1 दिसंबर 2019 से कंपनी अपने प्लान्स और प्रपोसल फॉर्म में बड़े बदलाव करने जा रही है। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब आपकी जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 15 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है। हालांकि नए नियमों का असर 1 दिसंबर 2019 से पहले बेची गई पॉलिसी पर नहीं पड़ेगा। साथ ही बीमा पॉलिसी के बीच में बंद होने के 5 साल के अंदर उसे अब रिन्यू भी करा सकेंगे, अभी इसकी अवधि 2 वर्ष है।
5. रेलयात्रियों को लगेगा झटका : अब ट्रेन यात्रियों को ट्रेन में चाय और भोजन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से इस संदर्भ में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। सर्कुलर के अनुसार राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होने जा रहा है। इन ट्रेनों की टिकट लेते समय ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। साथ ही दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। नया मेन्यू और शुल्क दिसंबर में अपडेट हो जाएगा। 
 
6. एथेनॉल की कीमतों में इजाफा : सितंबर में केंद्र सरकार द्वारा 1.84 रुपए तक बढ़ाई गई एथेनॉल की कीमत 1 दिसंबर 2019 से लागू होगी। सी श्रेणी के सीरे से निकलने वाले एथेनॉल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 43.75 रुपए प्रति लीटर और बी श्रेणी के सीरे से मिले एथेनॉल की कीमत 1.84 रुपए बढ़कर 54.27 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।
 
7. आईडीबीआई ग्राहकों को लगेगा झटका : अगर आप आईडीबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है। आईडीबीआई बैंक के एटीएम से जुड़े नियमों में भी बदलाव 1 दिसंबर 2019 से होगा। आईडीबीआई बैंक के ग्राहक अगर किसी दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करता है और कम बैलेंस के कारण लेन-देन फेल हो जाता है तो उसे 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments