हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में स्नान करने वालों का तांता गंगा घाटों पर पूरे दिनभर लगता रहा। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी सहित कई घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की कामना की। कहा जाता है कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से हजारों गुना पुण्य फल मिलता है।
श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को देखते हुए यहां पुलिस द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। भीषण गर्मी के बावजूद यहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है, हालांकि स्थानीय स्तर पर इसका असर नहीं है।
बुद्ध पूर्णिमा के स्नान के साथ ही दान-पुण्य भी किया गया। श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे।बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन 18 सेक्टरों में बांटा गया था।शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए सोमवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जिले में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।