Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

India-China Border : क्‍या चीन कर रहा जासूसी, बॉर्डर पर दिखे कई ड्रोन, मंत्री के दावे से मचा हड़कंप

India-China Border : क्‍या चीन कर रहा जासूसी, बॉर्डर पर दिखे कई ड्रोन, मंत्री के दावे से मचा हड़कंप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शिमला , सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (19:26 IST)
India-China Border : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा पर ड्रोन देखे गए हैं और इनका इस्तेमाल निगरानी और जासूसी के मकसद से किए जाने की आशंका है। प्रदेश के राजस्व और उद्यानिकी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिले के पू प्रखंड में शिपकी ला और रिषी डोगरी गांवों में ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं। नेगी ने दावा किया कि पुलिस और सेना के जवानों ने भी ड्रोन देखे हैं।
 
राज्य के मंत्री जगत सिंह नेगी ने सोमवार को यह बात कही। हिमाचल प्रदेश के राजस्व और उद्यानिकी मंत्री नेगी ने कहा कि जिले के पू प्रखंड में शिपकी ला और रिषी डोगरी गांवों में ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं। किन्नौर विधानसभा से विधायक नेगी ने कहा, पिछले सप्ताह में सीमावर्ती क्षेत्र के पास लगातार उड़ान भर रहे कई ड्रोन देखे गए हैं और कई लोगों ने मुझे इस तरह की सूचनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक सड़क निर्माण शिपकी ला और रिषी डोगरी दोनों गांवों में प्रगति पर है और इन ड्रोनों से निगरानी तथा जासूसी की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता। नेगी ने दावा किया कि पुलिस और सेना के जवानों ने भी ड्रोन देखे हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि मामले का संज्ञान लें और जरूरी दिशानिर्देश जारी करें। किन्नौर और लाहौल स्पीति आदिवासी जिले चीन के साथ 240 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। नेगी ने केंद्र सरकार से कहा कि भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन कर रहे चीनी ड्रोनों का उचित संज्ञान लेकर जरूरी कार्रवाई की जाए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Sonam Wangchuk : मुलाकात पर अड़े सोनम वांगचुक, बोले- हम लद्दाख भवन में डटे रहेंगे...