Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

देश ने नम आंखों से दी रतन टाटा को विदाई, मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (00:38 IST)
Ratan Tata : भारत की आर्थिक राजधानी ने अपने सबसे प्रतिष्ठित पुत्रों में से एक रतन टाटा को बृहस्पतिवार को भावभीनी विदाई दी और हजारों आम नागरिकों से लेकर दिग्गजों ने उनकी अंतिम यात्रा से पहले उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
प्रसिद्ध उद्योगपति एवं परोपकारी टाटा का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार शाम मध्य मुंबई स्थित एक शवदाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुंबई पुलिस ने उन्हें श्रद्धांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पद्म विभूषण से सम्मानित टाटा (86) का बुधवार रात शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया।
ALSO READ: रतन टाटा : सादगी, शालीनता और ईमानदारी के बूते बनाई अलग छवि
शवदाह गृह में मौजूद एक धर्म गुरु ने बताया कि अंतिम संस्कार पारसी परंपरा के अनुसार किया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद दिवंगत उद्योगपति के दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित बंगले में तीन दिन तक अनुष्ठान किए जाएंगे।
 
बुधवार देर रात उनके निधन के बाद, बृहस्पतिवार तड़के उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पर ले जाया गया तथा वहां से एक सांस्कृतिक केंद्र में ले जाया गया, ताकि आम जनता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सके। उद्योग जगत की हस्तियां, शीर्ष राजनीतिक नेता, खेल और फिल्म जगत की शख्सियतें तथा मुंबईवासी टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए।
ALSO READ: रतन टाटा ने मुश्किल वक्त में की थी इन खिलाड़ियों की मदद, 4 ने जिताया है वर्ल्ड कप
जैसा कि महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही घोषणा की थी, अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ, जिसके तहत ताबूत को तिरंगे से लपेटा गया और मुंबई पुलिस ने बंदूकें चलाकर उन्हें सलामी दी। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से दिग्गज उद्योगपति को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया।
 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय कला प्रदर्शन केंद्र (एनसीपीए) में पुष्पांजलि अर्पित की। सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी के नेतृत्व में अंबानी परिवार ने भी दिवंगत कारोबारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर उन लोगों में शामिल थे जो टाटा के कोलाबा स्थित घर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे, उसके बाद पार्थिव शरीर को एनसीपीए परिसर ले जाया गया। प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्थान में पहले से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी।
ALSO READ: रतन टाटा को अलविदा कहने आया प्‍यारा दोस्त 'गोवा', पार्थिव देह के पास से हटने को तैयार नहीं, हर कोई फफककर रो पड़ा
विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने आम लोगों के साथ मिलकर रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। एनसीपीए पहुंचे कारोबारी जगत के जाने-माने नामों में टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, कुमार मंगलम बिड़ला और एलएंडटी के प्रमुख एसएन सुब्रह्मण्यन शामिल थे।
 
एनसीपीए पहुंचने वाले शीर्ष नेताओं में राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, आंध्र प्रदेश के उनके समकक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व अजित पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे शामिल थे।
ALSO READ: रतन टाटा की इस बात के मुरीद थे नितिन गडकरी, सुनाया जोरदार किस्‍सा
फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव, निर्देशक मधुर भंडारकर और अभिनेता राजपाल यादव ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। धक्का-मुक्की के लिए बदनाम शहर में कार्यक्रम स्थल (एनसीपीए) पर भीड़ बहुत अनुशासित रही।
 
जाने-पहचाने नामों से ज़्यादा आम लोग, खासकर छात्र और युवा, एनसीपीए में दिग्गज को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े। छात्र अभिषेक गभने (23) ने कहा, मुझे लगा कि मैंने अपने परिवार का कोई सदस्य खो दिया है। उन्होंने लोगों और देश के लिए बहुत कुछ किया।
ALSO READ: मनमोहन सिंह बोले, सत्ता में बैठे लोगों से सच बोलने का साहस रखते थे रतन टाटा
टाटा समूह के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इनमें नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले वैश्विक समूह के तीसरी पीढ़ी के कर्मचारी सिद्धार्थ चंदनशिवे भी शामिल थे जिन्होंने समूह की उपलब्धियों का श्रेय रतन टाटा को दिया।
 
जब एनसीपीए से वर्ली स्थित शवदाह गृह तक पांच किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए पार्थिव शरीर को ले जाने की तैयारी की जा रही थी, तो एक बहुत ही मार्मिक दृश्य देखने को मिला। रतन टाटा का पालतू कुत्ता ‘गोवा’ पार्थिव शरीर के पास से हटने को राज़ी न था।
 
जैसे ही शवयात्रा एनसीपीए से बाहर निकली, 'अमर रहे', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगने लगे। फूलों से सजी एक वैन और कुछ पुलिस वाहनों का काफिला उत्तर की ओर बढ़ रहा था। टाटा का विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। भारी भीड़ के कारण लोगों को वहां प्रवेश से रोकना पड़ा।
ALSO READ: जब अचानक हजारों लोग गरबा करते हुए रुक गए, कुछ रोने लगे, फिर यूं दी सर रतन टाटा को श्रद्धांजलि
जैसे ही राजनीतिक नेताओं समेत महत्वपूर्ण हस्तियां शवदाह गृह से बाहर निकलीं, लोग अंदर की ओर दौड़ पड़े, लेकिन उन्हें करीब 100 मीटर दूर रोक दिया गया। अंतिम संस्कार में मदद करने वाले धर्मगुरुओं में से एक पेरी खंबाटा ने बताया कि अंतिम संस्कार केवल पहला कदम है और टाटा के निवास पर तीन दिन तक अनुष्ठान किए जाएंगे।
 
टाटा को 156 साल पुराने कारोबारी समूह को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध समूह बनाने का श्रेय है। महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज उद्योगपति के सम्मान में बृहस्पतिवार को राज्य में एक दिन का शोक घोषित किया। कई अन्य राज्यों ने भी एक दिन का शोक घोषित किया। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

આગળનો લેખ
Show comments