Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पुलवामा में 4 आतंकी ढेर, इनमें कल हथियार लेकर भागने वाले 2 एसपीओ भी

पुलवामा में 4 आतंकी ढेर, इनमें कल हथियार लेकर भागने वाले 2 एसपीओ भी

सुरेश डुग्गर

जम्‍मू। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में 12 घंटों के भीतर जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें वे दो विशेष पुलिस अधिकारी भी शामिल है जो अपने हथियार लेकर कल ही फरार हुए थे और आतंकियों से जा मिले थे।
 
पुलवामा के लासिपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार दोपहर से मुठभेड़ जारी थी जिसमें शुक्रवार सुबह 2 भगोड़े एसपीओ सहित 4 आतंकी मारे गए। इनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ है।  गुरुवार दोपहर पुलवामा के पंजरण लासिपोरा इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना
के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। 
 
वहीं दूसरी तरफ इस मुठभेड़ के शुरू होते ही दो एसपीओ रायफल लेकर पुलिस लाइन से गायब हो गए जो बाद में आतंकियों के साथ मिलकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने लगे, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गुरुवार शाम को ही मार गिराया। 
 
वहीं एक आतंकी संग दो भगौड़े एसपीओ को शुक्रवार सुबह घेराबंदी के दौरान मार गिराया गया। आतंकियों की पहचान पंजरण पुलवामा के रहने वाले अशिक अहमद, अरिहाल पुलवामा के रहने वाले इमारान अहमद व भगौड़े एसपीओं में तुजान पुलावामा के रहने वाले शब्बीर अहमद व शोपियां के सलमान खान के रूप में हुई है। 
 
मारे गए चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। सेना की राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजनाथ सिंह बीजेपी की नई पहेली बन गए हैं?: नजरिया