Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तेजस्वी बोले, हमने फासीवादी ताकतों को हराने का लिया संकल्प, आप से मतभेद से किया इंकार

Tejashwi Yadav
पटना , शनिवार, 24 जून 2023 (16:20 IST)
Tejashwi Yadav: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पटना में बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के नेताओं ने फासीवादी ताकतों को हराने का संकल्प किया। बैठक के एक दिन बाद संवाददाताओं से मुखातिब तेजस्वी ने आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों से कलह उत्पन्न होने की खबरों को भी खारिज किया।
 
पिता लालू प्रसाद यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में शामिल होने वाले तेजस्वी ने कहा कि बैठक में कोई समस्या नहीं हुई। हर मुद्दे पर सौहार्दपूर्ण तरीके से चर्चा हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने बैठक के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के उस 'काले अध्यादेश' का विरोध करने से 'इंकार' कर दिया है जिससे प्रशासनिक सेवाओं पर दिल्ली की सरकार का ज्यादा नियंत्रण नहीं रह जाता है।
 
तेजस्वी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इन आरोपों को भी खारिज किया कि यह बैठक महज एक 'फोटो सेशन' थी। उन्होंने कटाक्ष किया कि फोटो सेशन क्या होता है, इसके बारे में वे बेहतर जानते होंगे। हम लोगों के बीच काम करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि बैठक में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के नेता फासीवादी ताकतों को हराने के एकमात्र लक्ष्य से साथ आए। अगला लोकसभा चुनाव मोदी या किसी अन्य व्यक्ति के बारे में नहीं बल्कि जनता के बारे में होगा।
 
उन्होंने कहा कि बैठक में हम सभी साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए। अगले महीने शिमला में होने वाली बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। अभी तक बिहार ने चंपारण सत्याग्रह और जेपी आंदोलन की विरासत को कायम रखते हुए पहल की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

landslide: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से कई प्रमुख सड़कें अवरुद्ध, शिमला में भारी बारिश