Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

TCS के गठजोड़ को बीएसएनएल से मिला 4जी नेटवर्क का 15,000 करोड़ का ठेका

TCS के गठजोड़ को बीएसएनएल से मिला 4जी नेटवर्क का 15,000 करोड़ का ठेका
, सोमवार, 22 मई 2023 (12:30 IST)
मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की अगुवाई वाले गठजोड़ को भारत संचार निगम लि. (BSNL) से 4जी नेटवर्क (4G network) लगाने का 15,000 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। टीसीएस ने सोमवार को बयान में कहा कि उसे बीएसएनएल से 15,000 करोड़ (15,000 crore) रुपए का 'अग्रिम खरीद ऑर्डर' मिला है।
 
इस घोषणा के साथ ही कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। टीसीएस शुरुआत से इस सौदे की दौड़ में आगे थी। टीसीएस देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक है। कंपनी की कुल आमदनी में घरेलू बाजार की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से अधिक है।
 
बीएसएनएल मुंबई और नई दिल्ली को छोड़कर देशभर में फिक्स्ड लाइन और मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराती है। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां पहले से 4जी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं और कुछेक ने चुनिंदा क्षेत्रों में 5जी पेशकश भी शुरू कर दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

धरा पर संकट : साल दर साल क्यों प्रचंड हो रही है गर्मी?