Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तमिलनाडु के किसान ने बनाया पीएम मोदी का मंदिर, रोज करता है आरती

तमिलनाडु के किसान ने बनाया पीएम मोदी का मंदिर, रोज करता है आरती
, बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (20:54 IST)
तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु के एक किसान ने अपने खेत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाया है और कहा कि वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित है और उसे इसका फायदा भी मिला है।
 
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शंकर (50) नाम के इस किसान ने यहां से करीब 63 किलोमीटर दूर इराकुड़ी गांव में पिछले सप्ताह मंदिर का उद्घाटन किया और वह प्रतिदिन आरती करता है।
 
ये मंदिर आठ गुणा आठ फुट का है और इसकी फर्श पर टाइल लगी हुई हैं। लोगों के स्वागत के लिए परंपरागत रंगोली भी बनाई गई है। मंदिर की लागत करीब 1.2 लाख रुपये है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति लगी है।
 
मोदी की मूर्ति के दोनों तरफ परंपरागत दीप जलाए गए हैं। उनके माथे पर तिलक लगा है और मूर्ति में प्रधानमंत्री गुलाबी कुर्ते और नीले शॉल में दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि अय्या (प्रधानमंत्री मोदी के लिए सम्मानजनक संबोधन) के मंदिर का निर्माण करीब आठ महीने पहले शुरू हुआ था।
 
शंकर ने बताया, 'कुछ दिक्कतों के चलते मैं इसे जल्दी नहीं पूरा कर सका और मंदिर का उद्घाटन पिछले सप्ताह हुआ।'
 
webdunia
उन्होंने बताया कि उसे केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला और उसे प्रधानमत्री की ऐसी पहल बेहद पसंद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे किसानों की योजना के तहत 2000 रुपए (प्रधानमंत्री सम्मान निधि), गैस (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) और शौचालय की सुविधा (घर-घर शौचालय योजना) मिली।
 
भाजपा के तिरुचिरापल्ली क्षेत्र के प्रभारी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ला कन्नन ने बताया कि यह किसान पार्टी का सदस्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने शंकर से पार्टी में शामिल होने और लोगों की भलाई के लिए काम करने का अनुरोध किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CAA Protest : UP में 28 उपद्रवियों को 14,86,500 रुपए का नोटिस