नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा तबलीगी जमात के कार्यक्रम के आयोजन और शहर के उत्तर-पूर्व जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार को 14 आरोप पत्र दायर करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मार्च में दक्षिण दिल्ली में हुए कार्यक्रम में भाग लेने वाले 41 विदेशियों के खिलाफ साकेत अदालत में 12 आरोप पत्र दायर किए जाएंगे। शेष आरोप पत्र फरवरी में हुई हिंसा के सिलसिले में कड़कड़डूमा की एक विशेष अदालत में दायर किए जाएंगे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोप पत्रों में निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ खजूरी खास थाने में मामले दर्ज किए गए हैं।(भाषा)