आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वाति ने दावा किया है उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
बता दें कि अब इस पूरे मामले में ध्रूव राठी पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर उनके खिलाफ 'एकतरफा' वीडियो पोस्ट करके अपने खिलाफ नफरत अभियान को और बढ़ाने का आरोप लगाया है।
अपने एक्स हैंडल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिले अपमानजनक संदेशों और बलात्कार की धमकियों के कई स्क्रीनशॉट साझा करते हुए मालीवाल ने कहा कि उनकी अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा कथित तौर पर उनका चरित्र हनन कर उन्हें शर्मिंदा किया गया है।
क्या कहा एक्स पोस्ट पर: स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि मेरी अपनी ही पार्टी यानी AAP के नेताओं द्वारा मेरे खिलाफ चरित्र हनन, मुझे शर्मसार करने और भावनाएं भड़काने का अभियान चलाने के बाद, मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह तब और बढ़ गया जब YouTuber @Dhruv_Rathee ने मेरे खिलाफ एक तरफा वीडियो पोस्ट किया है। स्वाति मालीवाल ने आगे दावा किया कि पार्टी नेतृत्व उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।
बता दें कि स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार के आरोप में सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मालीवाल ने 2.5 मिनट का वीडियो शेयर किया
1. घटना घटित होने की बात स्वीकारने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने रुख से यू-टर्न ले लिया।
2. एमएलसी रिपोर्ट जो हमले के कारण चोटों का खुलासा करती है।
3.वीडियो का चुनिंदा हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी का फोन फॉर्मेट कर दिया गया?
4. आरोपी को मौका-ए-वारदात (सीएम हाउस) से गिरफ्तार किया गया। उसे फिर से उस स्थान में प्रवेश करने की अनुमति क्यों दी गई? सबूतों से छेड़छाड़ के लिए?
5.एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रहती है, यहां तक कि बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर भी गई, उसे भाजपा ने कैसे खरीद लिया?
पुलिस में करूंगी शिकायत: स्वाति मालीवाल ने अंत में कहा कि वह इन बलात्कार और मौत की धमकियों की शिकायत दिल्ली पुलिस से कर रही हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि जिस तरह से पूरी पार्टी मशीनरी और उसके समर्थकों ने मुझे बदनाम करने और शर्मिंदा करने का प्रयास किया है, वह महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताता है। मैं इन बलात्कार और मौत की धमकियों की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
Edited By Navin Rangiyal