Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Sushant Singh Rajput Case : सुशांत के निजी सहायक दीपेश सावंत को NCB ने किया गिरफ्तार

Sushant Singh Rajput Case : सुशांत के निजी सहायक दीपेश सावंत को NCB ने किया गिरफ्तार
, शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (22:16 IST)
मुंबई। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलिसले में राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक दीपेश सावंत को एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। दीपेश से सुबह से पूछताछ हो रही थी। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि सावंत की भूमिका मामले में एक ‘गवाह’ की है। 
इस मामले में शौविक चक्रवर्ती और राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एनसीबी ने दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया था। इस पर कोर्ट ने एनसीबी के अधिकारियों के निवेदन पर उनकी रिमांड पर भेज दिया है।  दीपेश सावंत को एनसीबी ने ड्रग्स की खरीद और हैंडलिंग में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया। 
NCB ने शुक्रवार सुबह रिया चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा था। इसके बाद देर रात उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों ने ही पूछताछ में टीम के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोरोनावायरस Live Updates : नेपाल में संक्रमण के मामलों की संख्या 45,000 के पार