Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

#RheaChakrobarty : पैसों की हेराफेरी के आरोपों पर बोली रिया चक्रवर्ती, नहीं थी सुशांत के पैसों पर आश्रित

Webdunia
गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (23:11 IST)
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप का सामना कर रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (RheaChakrobarty) ने सुशांत के साथ अपने संबंधों की चर्चा की और इस बात से इनकार किया कि वह सुशांत के पैसों पर आश्रित थी।
 
 सुशांत के परिवार ने रिया और उनके परिवार के सदस्यों पर दिवंगत अभिनेता के पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। रिया ने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में इन आरोपों का खंडन किया।
 
मुंबई पुलिस के बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अभिनेता की मौत के मामले की भिन्न कोणों से जांच कर रहे हैं। दिवंगत स्टार के साथ अपनी बहुप्रचारित यूरोप यात्रा के संबंध में रिया ने आजतक चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि उन्हें पेशेवर काम के सिलसिले में पेरिस जाना था।
 
रिया ने कहा कि इस संबंध में 'यूरोप यात्रा' करना सुशांत का आइडिया था और सुशांत ने प्रायोजक कंपनी द्वारा बुक किए गए टिकटों को रद्द कराया था। उन्होंने कहा कि उनका भाई दिवंगत अभिनेता के आग्रह पर इटली में मिला था।
 
रिया ने कहा कि उन्होंने (सुशांत) बाकी यात्रा और होटलों का भुगतान किया था। वे चाहते थे और मुझे इससे कोई समस्या नहीं थी। मुझे समस्या इस बात से थी कि सुशांत कितना खर्च कर रहे थे। लेकिन वे ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जीते थे, उन्हें यह पसंद था। 
 
रिया ने कहा कि वे एक बार अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड की यात्रा पर गए और उस यात्रा पर '70 लाख रुपए' खर्च कर दिए। रिया ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से कहा कि वे एक स्टार की तरह रहते थे, उन्हें यह पसंद था... नहीं, मैं सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर आश्रित नहीं थी। हम एक जोड़े की तरह रह रहे थे। 
 
यह पूछे जाने पर कि उनके भाई शौविक उनकी यूरोप यात्रा में क्यों शामिल हुए, रिया ने कहा कि उन तीनों ने एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कंपनी बनाई है जिसका नाम रियालिटिक्स है और इसका नाम उनके नाम पर रखा गया था। कंपनी में प्रत्येक ने 33,000 रुपए का निवेश किया था।
 
रिया ने कहा कि वे सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए सूची में नहीं थीं, क्योंकि ‘अभिनेता के परिवार के सदस्य मुझे पसंद नहीं करते। 
 
उन्होंने कहा कि वह अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहती थी, लेकिन अपने दोस्तों के सुझाव पर विचार छोड़ दिया क्योंकि परिवार उसे वहां नहीं चाहता था।
 
रिया ने कहा कि उनके दोस्तों ने कहा कि 'तुम्हें वहां बेइज्जत किया जाएगा, तुम्हें बाहर निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी मानसिक स्थिति भी अभी ठीक नहीं है।’ 
 
इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि वे सुशांत की लाइफ और कर्मचारियों को नियंत्रित कर रही थीं, रिया ने आरोपों को आधारहीन बताया और कहा कि अधिकतर कर्मचारियों को या तो सुशांत या उनकी बहन प्रियंका ने काम पर रखा था।
 
रिया ने अपने खिलाफ 'मीडिया ट्रायल' को लेकर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि यह मुझे, मेरे परिवार को तोड़ने की साजिश है...। 

रिया ने कभी नहीं लिया ड्रग्स : रिया चक्रवर्ती (RheaChakrobarty) के वकील सतीश मानशिंदे ने गुरुवार को दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में अभिनेत्री रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के बावजूद उन्हें घेरा जा रहा है।
 
रिया द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन करने या अपने प्रेमी सुशांत को प्रतिबंधित मादक पदार्थ देने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए वकील मानशिंदे ने कहा कि रिया ने अपनी जिंदगी में कभी ड्रग्स नहीं लिया और वह अपनी खून की जांच कराने को तैयार हैं। 
 
मानशिंदे ने कहा कि इससे पहले मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी, फिर बिहार पुलिस आई, उसके बाद ईडी, सीबीआई और अब एनसीबी। 
 
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब केवल एनआईए, आयकर और आईबी रह गए हैं। मानशिंदे ने कहा कि रिया के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और अभी तक किसी एजेंसी को उनके खिलाफ कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

Karhal by election: मुलायम परिवार के 2 सदस्यों के बीच जोर आजमाइश, BJP ने भी घोषित किए प्रत्याशी

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उत्तराखंड स्थापना दिवस इस बार ‘रजतोत्सव’ के रूप में मनेगा

UP : इलाज न मिलने से बच्ची की मौत, परिजन का आरोप- क्रिकेट खेलते रहे डॉक्टर

આગળનો લેખ
Show comments