Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सुरजेवाला ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कर्नाटक के बिटक्वॉइन घोटाले की जांच की मांग

सुरजेवाला ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कर्नाटक के बिटक्वॉइन घोटाले की जांच की मांग
, शनिवार, 13 नवंबर 2021 (16:01 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक में एक कथित हैकर की गिरफ्तारी से संबंधित मामले को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि देश का सबसे बड़ा बिटक्वॉइन घोटाला हुआ है और राज्य की भाजपा सरकार इस पर पर्दा डाल रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की चुप्पी पर भी सवाल किया और कहा कि इस मामले की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाए। उनके आरोप पर फिलहाल भाजपा या कर्नाटक सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
 
उल्लेखनीय है कि करीब 1 साल पहले बेंगलुरु में कथित हैकर श्रीकृष्णा उर्फ श्रीकी को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से करोड़ों रुपए के बिटक्वॉइन जब्त किए गए हैं। श्रीकृष्णा पर सरकारी पोर्टलों की हैकिंग करने, डार्कनेट के जरिए मादक पदार्थ मंगाने और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से उसका भुगतान करने का भी आरोप है।
 
कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी सुरजेवाला ने कहा कि यह हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बिटक्वॉइन घोटाला है। इसके तार 14-15 मुल्कों से जुड़े हैं। इस मामले में हर चीज पर पर्दा डालने के षड्यंत्रकारी प्रयास किए गए। एनआईए और दूसरी एजेंसियों को अंधेरे में रखा गया। कर्नाटक की भाजपा सरकार इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।
 
उन्होंने दावा किया कि इस कथित हैकर ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिया। उसने खुद माना कि उसने आठ बार हैकिंग की है और यह स्वीकार किया है कि उसने 5000 बिटक्वॉइन चुराए, बहुत सारी जानकारी उसने नहीं दी है। उन्होंने कुछ दस्तावेज जारी करते हुए दावा किया कि दो मौकों पर एक दिसंबर, 2020 और 14 अप्रैल, 2021 को बिटक्वॉइन ट्रांसफर किए गए। इस अवधि में कथित हैकर श्रीकृष्णा बेंगलुरू पुलिस की हिरासत में था। इस पूरे मामले में कर्नाटक की सत्ता में मौजूद लोगों पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े होते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वैट घटाने की मांग को लेकर हरियाणा में 15 नवंबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप