Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, पीएम मोदी ही करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन

New Parliament House
, शुक्रवार, 26 मई 2023 (13:29 IST)
New Parliament Inauguration : सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा सचिवालय को नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा कराए जाने संबंधी निर्देश देने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार किया। याचिका खारिज होने के बाद यह साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।
 
सीआर जयासुकिन द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि हम आप पर ऐसी याचिका दाखिल करने के लिए जुर्माना क्यों न लगाएं। याचिका में कहा गया था कि उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को न बुलाकर संविधान का अपमान किया जा रहा है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें पता है कि यह याचिका क्यों दाखिल की गई है। शीर्ष अदालत ने कहा कि ऐसी याचिकाओं को देखना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। भाजपा समेत 25 दलों ने कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता स्वीकार किया है जबकि 21 दलों ने कार्यक्रम के बहिष्कार का फैसला किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बाबा रामदेव बोले, अध्यात्म है भारत का 'सॉफ्ट पावर', योग तनाव एवं घबराहट का करता है समाधान