Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली NCR, यूपी और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, Earthquake का केन्द्र नेपाल में

Earthquake in North India
नई दिल्ली , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (15:16 IST)
Earthquake in India and Nepal: नेपाल में आए भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उततराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत देश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक नेपाल में 25 मिनट के अंतराल पर 4.6 और 6.2 तीव्रता के दो झटके आए।
 
एक अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप का झटका अपराह्न 2:25 बजे नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। अपराह्न 2:51 बजे हिमालयी राष्ट्र में एक बार फिर तेज भूकंप का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई।
 
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी लोगों ने दूसरे भूकंप के बाद तेज झटके महसूस किए और अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए। दिल्ली पुलिस ने लोगों से न घबराने की अपील की है।
दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं। कृपया अपनी इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। किसी भी आपातकालीन मदद के लिये 112 पर फोन करें।
 
चंडीगढ़ और जयपुर समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। (एजेंसी/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पिछड़ा वर्ग जनगणना की लड़ाई, अब हिन्दुओं पर आई