श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के खोजी अभियान में बाधा डाल रहे स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सोमवार को सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया तथा आंसूगैस के गोले छोड़े।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के तारिगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के जवानों ने एक तलाशी अभियान चलाया। इस क्षेत्र में सभी आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए गए हैं और घर-घर की तलाशी ली जा रही है।
इसी बीच, सड़कों पर स्थानीय युवकों और नागरिकों ने उतरकर सुरक्षाबलों के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी और पथराव करना शुरू कर दिया। इन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया तथा आंसूगैस के गोले छोड़े।सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया है।