Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

स्पाइसजेट के विमान को आपात स्थिति में उतारा, सभी यात्री सुरक्षित

स्पाइसजेट के विमान को आपात स्थिति में उतारा, सभी यात्री सुरक्षित
, गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (15:00 IST)
नई दिल्ली/हैदराबाद। गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान के कैबिन में बुधवार रात धुआं दिखने के बाद उसे हैदराबाद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की जांच कर रहा है। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
 
डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक विमान को हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया और इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गई। हैदराबाद हवाई अड्डे के एक अधिकारी के अनुसार क्यू400 वीटी-एसक्यूबी उड़ान में लगभग 86 यात्री सवार थे।
 
उन्होंने बताया कि उक्त विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के कारण बुधवार को 9 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। यह घटना रात करीब 11 बजे की है। डीजीसीए के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है।
 
वहीं विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि 12 अक्टूबर को गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के क्यू400 विमान को उसके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। नीचे उतरने के दौरान विमान के कैबिन में धुआं देखा गया था। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डीजीसीए के अधिकारी के मुताबिक कैबिन में धुएं के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गुजरात AAP अध्यक्ष इटालिया हिरासत में, पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप