Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुजरात के वडोदरा पहुंचे स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज

Pedro Sánchez

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (09:41 IST)
वडोदरा। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज सोमवार सुबह गुजरात के वडोदरा शहर पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सांचेज का विमान वडोदरा हवाई अड्डे पर रात करीब डेढ़ बजे उतरा। स्पेन के प्रधानमंत्री भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं। स्पेन लौटने से पहले वे मंगलवार को मुंबई जाएंगे।
सांचेज सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक रोड शो में शामिल होंगे जिसके बाद वह यहां टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) केंद्र का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। हवाई अड्डे से टाटा प्रतिष्ठान तक 2.5 किलोमीटर के रोड शो के दौरान रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

दोनों नेता ऐतिहासिक ‘लक्ष्मी विलास पैलेस’ भी जाएंगे, जहां वे विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वे अपने अपने गंतव्यों के लिए रवाना होने से पहले ‘लक्ष्मी विलास पैलेस’ में दोपहर का भोजन करेंगे।

विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए उनके कार्यक्रम के अनुसार, सांचेज रात करीब लगभग साढ़े 12 बजे स्पेन के लिए रवाना होंगे। वडोदरा में सांचेज और मोदी टीएएस द्वारा सी-295 विमान के निर्माण के लिए बने परिसर का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।

समझौते के तहत वडोदरा संयंत्र में 40 विमान बनाए जाएंगे, जबकि विमानन क्षेत्र की बड़ी कंपनी एयरबस सीधे 16 विमान उपलब्ध कराएगी। टीएएसएल भारत में इस तरह 40 विमानों को बनाने के लिए जिम्मेदार होगा।

इसमें विनिर्माण से लेकर संयोजन, परीक्षण और योग्यता तथा विमान के सम्पूर्ण कलपुर्जों की आपूर्ति और रखरखाव तक सम्पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा।

टाटा के अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स जैसी अग्रणी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम भी इस कार्यक्रम में योगदान देंगे। मोदी ने अक्टूबर 2022 में वडोदरा के इस केंद्र की आधारशिला रखी थी।
(भाषा) Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तेज साइलेंसर वाली बुलेट रोकी तो बाप-बेटे ने SHO को पीट डाला, एसएचओ घायल, अस्पताल में भर्ती