Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

CWC की बैठक में सोनिया गांधी बोलीं- BJP के खिलाफ 'INDIA' को एकजुट होकर लड़ना होगा...

Webdunia
शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (21:17 IST)
Sonia Gandhi In CWC Meeting : हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 28 सदस्यीय विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को एकता का संदेश दिया। सोनिया ने कहा कि BJP के खिलाफ 'INDIA' के साथ एकजुट होकर लड़ना होगा।
 
खबरों के अनुसार, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी तेलंगाना और देश लोगों के सम्मान की रक्षा के लिए विकास का नया अध्याय लिखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस हमेशा तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के साथ खड़ी रही है। अब राज्य को प्रगति और समृद्धि के एक नए युग में ले जाने का समय आ गया है। 
 
सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने अगले लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 28 सदस्यीय विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को एकता का संदेश दिया।
 
कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक फिलॉसफी के अनुसार पार्टी को जीत की तरफ ले जाएगी और सीडब्लयूसी इसके लिए एक नीति तैयार करेगी। उन्होंने कहा, सीडब्लयूसी की इस नीति से पार्टी जीत की ओर जाएगी और देश के लोगों का भविष्य मजबूत करने का रोडमैप तैयार करेगी।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पारित : कांग्रेस कार्य समिति ने मणिपुर हिंसा, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश एवं भूस्खलन से हुई तबाही और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर शनिवार को तीन शोक प्रस्ताव पारित किए।
 
हिमाचल प्रदेश की आपदा पर पारित शोक प्रस्ताव में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, ताकि प्रदेश को अधिक मदद मिल सके। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 24 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 11 सितंबर तक 8,679 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं बारिश से संबंधित हादसों में 260 लोगों की जान चली गई।
 
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मणिपुर हिंसा को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें कहा गया है कि पार्टी मणिपुर में पुनर्वास के काम में पूरा सहयोगी देगी। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री चांडी के निधन पर भी एक शोक प्रस्ताव पारित हुआ है। कांग्रेस ने केरल और पार्टी के प्रति चांडी के योगदान को भी याद किया। चांडी का गत 18 जुलाई को निधन हो गया था।

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' काा विचार संविधान और संघवाद पर प्रहार : कांग्रेस ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की बात को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि यह विचार संविधान और संघवाद पर हमला है।
 
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, हम इसे अस्वीकार करते हैं। इसमें कम से कम पांच संविधान संशोधनों की आवश्यकता होगी और भाजपा जानती है कि उसके पास संख्या बल नहीं है। अगर वह इस मुद्दे को उठाती है, तो यह ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए करती है। चिदंबरम ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विचार संविधान पर हमला है।
 
सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने और जल्द से जल्द सिफारिशें देने के लिए आठ सदस्‍यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह सदस्य हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर का नाम रोशन किया

આગળનો લેખ
Show comments