Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Alert: हिमाचल व कश्मीर में हुआ हिमपात, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Webdunia
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (08:24 IST)
नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ जो उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है, आज रात तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा।

ALSO READ: Weather Update: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कोल्ड अटैक, जानिए कैसा रहेगा अन्य राज्यों में मौसम का हाल
 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ कुछ स्थानों पर भारी हिमपात हुआ। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई।
 
राजस्थान के शेष हिस्सों, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के शेष हिस्सों, उत्तरी मध्यप्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक स्थान पर मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हुई। पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। उत्तरप्रदेश के मध्य भागों और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा।

 
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य और पूर्वी उत्तरप्रदेश, उत्तरी मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में 6 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है।
6 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है और 7 और 8 जनवरी को एक बार फिर से तीव्रता बढ़ेगी। 7 और 8 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। लगातार जारी बारिश से दिल्ली और एनसीआर के वायु प्रदूषण में सुधार होगा।



इंदौर में  रात को हुई झमाझम वर्षा : मध्यप्रदेश में 4 सिस्टम सक्रिय होने से इंदौर शहर में गुरुवार को मौसम बदला। सुबह धुंध थी व दिनभर बादल छाए रहे। इसके बाद रात करीब 11 बजे 1 घंटे तक तेज बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। उधर दिन में प्रदेश के दतिया व शिवपुरी के इलाकों में ओले गिरे तो वहीं उज्जैन, रतलाम और मंदसौर में बारिश हुई।
 
मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी के बाद बादल छंटेंगे और फिर ठंड तीखे तेवर दिखाएगी। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार इंदौर में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवा के घेरे के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। इससे बने 4 वेदर सिस्टम से इंदौर समेत कई शहरों में बारिश हो रही है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संजय राउत का बड़ा बयान, मुंबई के होटल में खोखे का डर

Bitcoin Scam : आरोपी गौरव मेहता पर CBI ने कसा शिकंजा, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

Weather Update : मौसम ने बदला रंग, कई राज्‍यों में ठंड ने दी दस्‍तक, प्रदूषण की चपेट में दिल्‍ली

मणिपुर पर नड्डा का खरगे को जवाब, कांग्रेस के आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

આગળનો લેખ
Show comments