Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

स्मृति का राहुल गांधी पर आरोप, कहा- अमेठी की जनता का अपमान किया

स्मृति का राहुल गांधी पर आरोप, कहा- अमेठी की जनता का अपमान किया
, शनिवार, 6 मार्च 2021 (16:44 IST)
अमेठी (उप्र)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर शनिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने केरल जाकर यहां की गरीब जनता का अपमान किया। अमेठी के एक दिन के दौरे पर आईं स्मृति ने तिलाई में परिवहन निगम के बस अड्डे का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए यह कहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को 15 वर्षों तक जिस क्षेत्र की जनता ने पलकों पर बिठाकर रखा, उनका अपमान करने का उन्हें कोई हक नहीं है।
गौरतलब है कि 23 फरवरी को केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने कहा था कि उत्तर भारत में उन्हें अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी और केरल आना उनके लिए नए तरह का अनुभव है, क्योंकि यहां के लोग मुद्दों में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। स्मृति ने अमेठी की अपनी एकदिवसीय यात्रा के दौरान तिलोई में बनने वाले परिवहन निगम के बस अड्डे के भवन लिए भूमिपूजन किया। यह बस अडडा 45 लाख 91 हजार रुपए की लागत से बनेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, स्टेट प्लेन से मुंबई भेजा