Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, धूल नियंत्रण उपायों को लेकर स्मॉग गन होंगी तैनात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (06:00 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) आतिशी (Atishi) ने मंगलवार को घोषणा की कि ग्रैप चरण 1 को लागू किए जाने के बाद धूल नियंत्रण (dust control) उपायों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए 99 टीम दिल्ली में निजी और सरकारी निर्माण स्थलों का निरीक्षण करेंगी तथा धूल नियंत्रण के लिए स्मॉग गन (Smog guns) तैनात होंगी।
 
दिल्ली सरकार ने 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' (ग्रैप) के पहले चरण के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद बातचीत में आतिशी ने प्रदूषण से निपटने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।ALSO READ: दिल्ली की हवा खराब, ग्रैप के पहले चरण के तहत प्रतिबंध लागू, आतिशी ने बुलाई बैठक
 
उन्होंने कहा कि इस साल शहर में स्वच्छ हवा वाले दिनों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। हालांकि पिछले 2 दिनों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में आने के बाद सरकार ने ग्रैप चरण 1 के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। आतिशी ने कहा कि इस चरण के तहत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीबी), राजस्व और उद्योग विभागों की 33-33 टीम धूल नियंत्रण उपायों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए निजी और सरकारी निर्माण स्थलों का निरीक्षण करेंगी। ए टीम अपने निष्कर्षों की रिपोर्ट प्रतिदिन 'ग्रीन वॉर रूम' को देंगी, जो पूरे शहर में वायु गुणवत्ता नियंत्रण उपायों की निगरानी करता है।
 
आतिशी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने दिन के समय निर्माण और तोड़फोड़ के मलबे को हटाने और उचित निपटान की निगरानी के लिए 79 और रात के समय के लिए 75 टीमें तैनात की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त 116 टीम बायोमास को जलाने से रोकने के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगी, जो प्रदूषण के स्तर में महत्वपूर्ण योगदान देता है।ALSO READ: दिल्ली में दिवाली पर नहीं चलेंगे पटाखे, सरकार ने लगाया प्रतिबंध
 
आतिशी ने कहा कि सड़कों पर धूल नियंत्रण एक अन्य प्राथमिकता है तथा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को धूल रोकने के लिए शहरभर में गड्ढों की मरम्मत का काम सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर 'स्मॉग गन' तैनात की जाएंगी। उनके मुताबिक पीडब्ल्यूडी 200, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) 80, एमसीडी 30 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) 14 'स्मॉक गन' तैनात करेगा। एंटी-स्मॉग गन सड़क की धूल को दबाने और वायु गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेंगी।ALSO READ: दिल्ली की हवा खराब, AQI बढ़कर 209
 
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यातायात पुलिस को भी उन स्थानों की पहचान करने को कहा गया है, जहां यातायात जाम रहता है और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। अगर अतिरिक्त सहायता की जरूरत पड़ेगी तो गाड़ियों की सुचारु आवाजाही के लिए होमगार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वाहनों से होने वाला उत्सर्जन प्रदूषण में वृद्धि न कर पाए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

આગળનો લેખ
Show comments