नई दिल्ली। इरमा प्रभावित कैरेबियाई द्वीपीय देश सिंट मार्टिन से कम से कम 170 भारतीयों को सुरक्षित निकालकर भारत सरकार की ओर से मुहैया कराए गए विशेष विमानों के जरिए कैरेबियाई द्वीप क्यूराकाओ पहुंचाया गया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि वेनेजुएला में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने उन्हें सूचना दी है कि तूफान प्रभावित क्षेत्र से भारतीयों के साथ ही 60 अन्य लोगों को भी निकाला गया है।
मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया कि 110 भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को सिंट मार्टिन से क्यूराकाओ पहुंचाया गया है। सुषमा ने अनेक ट्वीट में बुधवार को कहा कि 60 भारतीयों को सुरक्षित लेकर दूसरा विमान भी क्यूराकाओ पहुंच चुका है।
उन्होंने ट्वीट किया कि राहुल श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि सिंट मार्टिन से 60 भारतीयों और 30 अन्य लोगों को लेकर दूसरा विमान भी क्यूराकाओ में उतर चुका है। फ्रांस और नीदरलैंड्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रशासित सिंट मार्टिन तूफान इरमा के रास्ते में था और पिछले सप्ताह वहां पहुंचने पर इसने भारी तबाही मचाई है। (भाषा)