Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दुकानदार पांच रुपए का नोट लेने से करे इंकार तो करें ये काम

दुकानदार पांच रुपए का नोट लेने से करे इंकार तो करें ये काम
, मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (17:02 IST)
इंदौर। इन दिनों लोगों को नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई दुकानदार बिना कोई ठोस वजह बताए 5 रुपए का नोट लेने से इंकार कर रहे हैं। छोटा नोट होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपसे कोई 5 रुपए का नोट लेने से इंकार करे तो आप उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। 
 
इन दिनों लोगों को खरीददारी के कारण एक नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब वे किसी दुकानदार से कोई सामान खरीदते हैं तो 5 रुपए का नोट दुकानदार लेने से मना कर देते हैं। किराना दुकान के अलावा पेट्रोल पंप और अन्य दु‍कानों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार नोट लेने से इंकार करते हुए कहते हैं कि उनसे कोई यह नोट नहीं लेता है। 
 
इस पूरे मामले पर बैंक अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने किसी भी नोट को बंद नहीं किया है। अगर कोई दुकानदार नोट लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है।  करंसी नहीं लेने वालों के खिलाफ आईपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। 
 
नोटबंदी के बाद ऐसी ही अफवाह दस रुपए के सिक्कों को लेकर फैली थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दस रुपए के सिक्के को नकली बताया जा रहा था। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि दस रुपए के सिक्के चलन से बाहर नहीं है और अगर कोई इन्हें लेने से इंकार करता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

खुशखबर, सरकार जल्द ही करेगी 85,000 पदों पर भर्तियां