Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Sanjay Raut का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- Central agencies के सहारे Shiv Sena की सरकार गिराने की साजिश

Sanjay Raut का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- Central agencies के सहारे Shiv Sena की सरकार गिराने की साजिश
, मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (18:20 IST)
मुंबई। शिवसेना नेता (Shiv Sena Leader) व सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut) ने आज मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्‍होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में शिवसेना नीत सरकार (Shiv Sena Lead MVA govt) को गिराने के उद्देश्य से केंद्रीय एजेंसियों (Central agencies) का दुरुपयोग किया जा रहा है।
 
राउत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ​​हमारी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही हैं। इन एजेंसियों का प्रयोग कर हमारे नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि 10 मार्च को एमवीए (MVA govt) सरकार गिर जाएगी। ये सारी अफवाहें मेरे द्वारा वेंकैया नायडू को लिखे जाने के बाद शुरू हुईं।
 
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे नीत सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अगर आपको लगता है कि हम झुक जाएंगे तो यह संभव नहीं है। यह हमने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे से सीखा है। राज्यसभा सदस्य राउत ने दावा किया कि वे (ईडी) गठबंधन नेताओं के परिवार के सदस्यों को बदनाम करने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड में सरकार गिराने की साजिश चल रही है।
 
मुझे गिरफ्तार कर सकती है ईडी : राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार डटी रहेगी। मैंने अमित शाह को फोन किया और पूछा कि क्या मुझसे कोई दुश्मनी है। मैंने उससे कहा कि अगर मुझे कोई समस्या है तो मुझे गिरफ्तार कर लो, लेकिन मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों को परेशान मत करो। ईडी मेरे घर आ सकती है और मुझे गिरफ्तार कर सकती है। शिवसेना नेता ने दावा किया कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उनसे पाला बदलने के लिए संपर्क किया था और चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें कीमत चुकानी होगी। राउत ने कहा कि इसके तुरंत बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मेरे करीबी लोगों को निशाना बनाने लगा। 
 
बंगले बनाने के आरोप : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ठाकरे परिवार पर आरोप लगाया जा रहा है कि अलीबाग में 19 बंगले बनाए जा रहे हैं। मैं सभी पत्रकारों को इन बंगलों पर पिकनिक पर ले जाऊंगा, यदि बंगले नहीं मिले, तब उनको (BJP) आरोप लगाने वालों को उनकी जगह दिखा देनी चाहिए। राउत ने कहा कि शिवसेना किसी से डरती नहीं। हमें परेशान करने वालों से साल 2024 के बाद निपटा जाएगा।
 
सौमेया को गिरफ्तार करो : शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में बीजेपी के किरीट सोमैया और उनके बेटे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। निकॉन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी किसकी है? उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के पुत्र नील सोमैया पीएमसी बैंक घोटाला मामले में आरोपी राकेश वाधवान के कारोबारी सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 'सभी दस्तावेज' सौंपेंगे। राउत के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उचित समय पर वह इसका जवाब देंगे।
 
दबाव के आगे नहीं झुकेगा : राउत ने यहां दादर इलाके में शिवसेना भवन में कहा कि गठबंधन इस तरह की दबाव की रणनीति के आगे नहीं झुकेगा। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ट्रेन की चपेट में बाइक सवार, उड़े परखच्चे, देखकर कांप जाएगी रूह, एक बार देख लीजिए वीडि‍यो